11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम को बताया देशद्रोही, वेल में विपक्ष

विधानमंडल : जदयू विधायक की पीएम पर की गयी टिप्पणी से भड़के भाजपा के सदस्य, हंगामा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि विधायक ने अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने विधायक से क्षमा मांगने की मांग की पटना : पटना . जदयू विधायक मनीष कुमार ने विधान सभी में पीएम को ‘देशद्रोही’ करार दिया […]

विधानमंडल : जदयू विधायक की पीएम पर की गयी टिप्पणी से भड़के भाजपा के सदस्य, हंगामा
प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि विधायक ने अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने विधायक से क्षमा मांगने की मांग की
पटना : पटना . जदयू विधायक मनीष कुमार ने विधान सभी में पीएम को ‘देशद्रोही’ करार दिया और उन पर विदेशों में जा कर हनीमून मनाने का आरोप लगाया. उनके इस आरोप पर गुरुवार को विधानसभा में जम कर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक वेल में आ कर हंगामा करने लगे.
भाजपा विधायकों का हंगामा तभी शांत हुआ, जब जदयू विधायक ने खेद जताया और सभापति नें सदन की प्रोसीडिंग से इन बातों को निकालने का आदेश दिया. मनीष कुमार सदन में ग्रामीण कार्य विभाग की अनुपूरक मांगों पर बोल रहे थे. पीएम पर की गयी उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा विधायक आग-बबूला हो गये. प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि विधायक नें अमर्यादित बयान दिया है.
उन्होंने इसे सदन की प्रोसिडिंग से हटाने और विधायक से क्षमा मांगने का मांग की. तब हाउस का संचालन इलियास हुसैन कर रहे थे. भाजपा विधायकों को शांत करने के लिए उन्होंने खुद हाथ जोड़ कर खेद जताया और उनसे अपनी-अपनी सीटों पर जाने की अपील की, किंतु विधायक नहीं माने. भाजपा के सदस्य मनीष कुमार के क्षमा मांगे बिना वेल से लौटने को तैयार नहीं थे. इस बीच विधायक मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने पीएम पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की.
उन्होेंने सिर्फ इतना कहा कि जो विकास में बाधक हो, उन पर देश द्रोह का मुक्कदमा किया जाये. मामला शांत होने और विधायक द्वारा खेद जताये जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अनावश्यक बोलने वाले नये विधायकों इलियास हुसैन ने धोरैया विधायक मनीष कुमार से कहा कि यदिआपने प्रधानमंत्री के लिए आपित्तजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, तो आपको क्षमा मांगना चाहिए. इस पर मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री बड़ा और सम्मानित पद होता है, अगर उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो वे खेद जताते हैं.
इसके बाद भाजपा के सदस्य अपनी सीट पर आ गये.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को बहुत उम्मीद थी, जिसे केंद्र के आम बजट ने तोड़ा. हम तैयारी में हैं, प्रधानमंत्री आयेंगे तो उनके सामने मांग पत्र रखेंगे.
लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बिहार के पिछडने जैसी भाजपा के अरुण सिन्हा की टिप्पणी पर सभा संचालित कर रहे इलियास हुसैन ने कहा कि आप कह रहे हैं जब से भाजपा अलग हुई है, हालत खराब हो गई है. तो आप चिंता न करें, तेजस्वी आ गए हैं, हालात तेजी से सुधर जायेंगे.
विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू-राबडी शासन की ही देन है कि प्रेम कुमार नेता प्रतिपक्ष हैं। अन्यथा अब भी कोई सवर्ण ही होता। जदयू विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि गरीब-पिछडा दलित न अच्छा कपडा पहनते थे न चप्पल-जूता। लालू यादव की ही देन है कि हम अच्छा कपडा और जूता पहनने लगे हैं।
राजकोषीय घाटा
इस वर्ष 14619 करोड़ का घाटा : सिद्दीकी
वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकोषीय घाटा 14619 करोड़ का हो सकता है. यह आशंका वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जतायी. वे सदन में ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2016’ पेश कर रहे थे.
विपक्ष की अनुपस्थिति में विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया. वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के तहत वर्ष 2015-16 के अंत तक राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत तक की सीमा में ही रखना है. गैर योजना एवंं योजना मद में वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रत्यर्पण होनेवाली राशि के समायोजन के बाद राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा 3%के अंदर ही रहेगा.
उन्होंने बताया कि विनियोग विधेयक के तहत 10 विभागों को कुल 8769. 38 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे. एेसे विभागों में ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, सहकारिता, परिवहन, पेंशन और पथ निर्माण विभाग को डिमांड की राशि मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें