पटना : पटना में 206 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल बस स्टैंड बनेगा. नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने विधान परिषद में डॉ उपेंद्र प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में यह बात कही. 25 एकड़ जमीन में बननेवाले बस स्टैंड में समुचित नागरिक सुविधाएं होगी. बस स्टैंड में पानी, रोशनी, सफाई, शौचालय की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि मॉडल बस स्टैंड का निर्माण जल्द से जल्द हो. इसका कार्यारंभ शीघ्र ही होगा.
नगर विकास व आवास मंत्री ने कहा कि राज्य में पहले चरण में 39 प्रमुख शहरों में बस स्टैंड निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. बस स्टैंडों का निर्माण बुडको करा रहा है. शेखपुरा और जहानाबाद में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके बाद सभी अनुमंडल में निर्माण होगा.