29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450 दवा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी : तेज प्रताप

पटना : प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हाल के दिनों में 450 दवा प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान जांच के लिए एक हजार नमूना भेजा गया है. अब तक एक पर अभियोजन चलाने की अनुमति दी जा चुकी है. उन्होंने […]

पटना : प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हाल के दिनों में 450 दवा प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान जांच के लिए एक हजार नमूना भेजा गया है. अब तक एक पर अभियोजन चलाने की अनुमति दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि दवा के नमूनों की जांच के लिए राज्य में एक ही प्रयोगशाला है. इसकी क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इससे दवाओं की जांच कम-से-कम समय संभव हो सकेगा. प्रो यादव द्वारा छापेमारी संबंधी पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सिर्फ पटना में 95 और अन्य जिलों में 375 दवा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी. इसमें 19 लोगों की गिरफ्तारी और 67.538 लाख रुपये मूल्य की दवा जब्त की गयी.
उन्होंने कहा कि छापेमारी में लाइसेंस नवीकरण नहीं कराने, बिना फार्मासिस्ट की दवा दुकानों का संचालन, दवा दुकानों में एक्सपायरी दवाओं के मिलने, फ्रीज वाले दवाओं को फ्रीज से बाहर रखने और नकली दवा पाया गया. भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय के एक तारांकित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी काे देखते हुए राज्य में नौ ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जायेगा.
भाजपा के ही मगल पांडेय के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में 55 लाख बचचों को विटामीन ए का खुराक दिया गया. अप्रैल माह में फिर इसके लिए अभियान शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें