Advertisement
जिलाधिकारी के नेतृत्व में होगा इंटर का मूल्यांकन
पटना : इंटर परीक्षा की तरह ही मूल्यांकन भी पूरी कड़ाई से की जायेगी. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. इस बार इंटर का मूल्यांकन हर जिले के जिलाधिकारी के नेतृत्व में होगा. जिलाधिकारी की ओर से एक सदस्य हर मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद रहेंगे. मूल्यांकन की तैयारी को लेकर […]
पटना : इंटर परीक्षा की तरह ही मूल्यांकन भी पूरी कड़ाई से की जायेगी. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. इस बार इंटर का मूल्यांकन हर जिले के जिलाधिकारी के नेतृत्व में होगा. जिलाधिकारी की ओर से एक सदस्य हर मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद रहेंगे.
मूल्यांकन की तैयारी को लेकर समिति कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. मूल्यांकन कब से शुरू होगा, इसको लेकर निर्णय बुधवार को होगा. समिति अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य हो इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. मैट्रिक की परीक्षा के कारण मूल्यांकन कार्य शुरू करने में दिक्कतें आ रही हैं.
54 परीक्षार्थी हुए निष्कासित : मंगलवार को इंटर की परीक्षा का पांचवां दिन था. प्रथम पाली में आटर्स के म्यूजिक विषय की परीक्षा ली गयी. वहीं द्वितीय पाली में कॉमर्स के बिजनेस स्टडीज और भूगोलविषय की परीक्षा हुई. प्रदेश में 54 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
इसमें प्रथम पाली में 14 और द्वितीय पाली में 40 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सबसे अधिक निष्कासन सीवान जिला में 12 परीक्षार्थी हुए. दूसरे स्थान पर गया जिले में 7 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
पटना जिले के तीन छात्रों का निष्कासन किया गया.
आज साइंस और काॅमर्स का लैंग्वेज पेपर : बुधवार काे इंटर की परीक्षा साइंस, आटर्स और काॅमर्स तीनों की स्ट्रीम की है. प्रथम पाली में साइंस और काॅमर्स के परीक्षार्थी का लैंगवेज सब्जेक्ट की परीक्षा ली जायेगी. वहीं द्वितीय पाली में आटर्स के साइकोलॉजी और वोकेशनल के वोकेशनल ट्रेड-टू की परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली में 5 लाख 28 हजार 734 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 303541 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement