Advertisement
छह बजे तक हर हाल में पहुंचे ट्रैक्टर
पटना : कंकड़बाग अंचल में नियमित कचरा उठाव को लेकर मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी, सुधा देवी, प्रभा देवी, कुमार संजीत और चंद्रशेखर कुमार ने एक साथ कहा कि रोजाना सुबह आठ बजे के बाद वार्ड में ट्रैक्टर पहुंचता है. […]
पटना : कंकड़बाग अंचल में नियमित कचरा उठाव को लेकर मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी, सुधा देवी, प्रभा देवी, कुमार संजीत और चंद्रशेखर कुमार ने एक साथ कहा कि रोजाना सुबह आठ बजे के बाद वार्ड में ट्रैक्टर पहुंचता है. इससे मुख्य सड़कों से कचरा उठ जाता है.
हालांकि, गलियों में पूरे दिन कचरा बिखरा रहता है. जवाब में सिटी मैनेजर व मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि डीजल कूपन वितरण करने व ईंधन लेने में विलंब होता है. मेयर ने आदेश दिया कि एक दिन पहले डीजल कूपन वितरित कर दें और छह बजे तक वार्डों में ट्रैक्टर हर हाल में पहुंचना सुनिश्चित करें.
एक ट्रैक्टर के कम से कम पांच फेरे : पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में ट्रैक्टरों के कम फेरे की शिकायत भी की. मुख्य सफाई निरीक्षक ने कहा कि ट्रैक्टर के फेरे जरूरत के अनुसार लगते हैं. इस पर मेयर ने मुख्य सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या पार्षद झूठ बोल रहे हैं? एक ट्रैक्टर का कम से कम पांच फेरा सुनिश्चित करायें. अगली बैठक में इस तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement