Advertisement
बकाया राशि को लेकर व्यवसायी को गोली मारी
पटना सिटी : खाजेकलां थाना के मच्छरहट्टा के गोयनका मार्केट में प्लास्टिक कारोबारी ने दूसरे प्लास्टिक कारोबारी व जदयू नेता राजदीप कुमार को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. घायल राजदीप को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वारदात मंगलवार […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना के मच्छरहट्टा के गोयनका मार्केट में प्लास्टिक कारोबारी ने दूसरे प्लास्टिक कारोबारी व जदयू नेता राजदीप कुमार को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. घायल राजदीप को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
वारदात मंगलवार की दोपहर तीन बजे की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर तीन बजे प्लास्टिक कारोबारी व भाजपा नेता इकबाल शेख दस–बारह आदमियों के साथ मार्केट आये और राजदीप के साथ गाली–गलौज व मारपीट शुरू कर दी. देखते–ही–देखते दोनों ओर से बात बढ़ने लगी. इसी बीच इकबाल शेख ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली राजदीप के पैर में लगी. फायरिंग करने के बाद वह अपने आदमियों के साथ फरार हो गया.
चालीस हजार बकाया को लेकर हुई गोलीबारी : गोयनका मार्केट में अचानक हुई गोलीबारी से सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए किसी को समझ में नहीं आया कि क्या हो गया आसपास के दुकानदारों ने बताया कि राजदीप के पास इकबाल शेख का चालीस हजार रुपया बकाया है.
कई बार मांगने के बाद भी राजदीप ने पैसे नहीं लौटाये. मंगलवार की सुबह में भी दोनों के बीच बकाये पैसे को लेकर बकझक हुई थी. दोनों ओर से देख लेने की बात कही गयी. दोपहर तीन बजे इकबाल शेख अपने आदमियों के साथ आया और फायरिंग शुरू कर दी. इधर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement