17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में शहर जैसी सुविधा

पंचायतों को टास्क. गलियों में होगी रोशनी, मिलेगा शुद्ध पानी सात निश्चयों में तीन को अमली जामा पहुंचाने के लिए पंचायती राज विभाग अंतिम तैयारी में है. हर व्यक्ति को ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नाली-गली निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना का पूरा खाका तैयार हो चुका है. पटना : सीएम […]

पंचायतों को टास्क. गलियों में होगी रोशनी, मिलेगा शुद्ध पानी
सात निश्चयों में तीन को अमली जामा पहुंचाने के लिए पंचायती राज विभाग अंतिम तैयारी में है. हर व्यक्ति को ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नाली-गली निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना का पूरा खाका तैयार हो चुका है.
पटना : सीएम के सात निश्चयों में एक हर व्यक्ति को प्रतिदिन 70 लीटर साफ पानी उपलब्ध कराने की तैयारी अंतिम चरण में है. सात निश्चयों में तीन निश्चयों को अमली जामा पहुंचाने में पंचायती राज विभाग अंतिम तैयारी में है. हर व्यक्ति को ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नाली-गली निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना की का पूरा खाका तैयार हो चुका है. इसके लिए विभाग ने पूरा बजटीय तैयारी भी कर ली है. अब इसे राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी ली जायेगी इसके बाद काम शुरू हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत 8397 पंचायतों तक पाइप द्वारा जलापूर्ति किया जाना है. विभाग ने जो तैयारी करायी है उसके मुताबिक 2016 में एक पंचायत की औसत आबादी 12395 और एक वार्ड की आबादी औसत 885 है. ऐसे में हर व्यक्ति को प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराने में ग्राम पंचायत के एक वार्ड में करीब 61851 लीटर पानी का आवश्यक्ता है.
पंचायतों के वार्डों में जल की इस आवश्यकता को बोरिंग सबमर्सिबल पंप ऐवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन के माध्यम से पूरा किया जायेगा. वार्डों की वास्तविक आबादी के अनुरूप आवश्यकता के अनुसार एक फेज बिजली से चलनेवाले एक,दो व तीन हर्स पावर की आपूर्ति क्षमता के सबमर्सिबल पंप द्वारा पाइप के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी. बिजली अनुपलब्धता की स्थिति में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से चलनेवाले पंप का उपयोग किया जायेगा. पाइप जलापूर्ति के लिए एक योजना पर करीब 4.70 लाख की अनुमानित लागत आयेगी. प्रति ग्राम पंचायत में औसतन 14 वार्डों में एक-एक योजना को लागू करने पर करीब 65.80 लाख खर्च होगा. यह आकलन किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रति ग्राम पंचायत 16.45 लाख खर्च होंगे.
नाली-गली पक्कीकरण योजना :
इसी तरह से मुख्यमंत्री नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क विहीन टोलो में पंचायतों द्वारा इट सोलिंग की छोटी-छोटी योजनाएं क्रियान्वित की जायेगा. वर्ष 2016 में प्रति पंचायत को कुल 34.55 लाख रुपये दिये जाने का प्रस्ताव है. एक ग्राम पंचायत की औसत आबादी 12395 और एक वार्ड की आबादी 885 है.
इसके लिए 300 फीट प्रति वार्ड पीसीसी गली और नाली के साथ योजना को क्रियान्वित करने का खाका तैयार किया गया है. 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक चार वर्षों मेंइस योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य बनाया गया है.
चार वर्षों में इस योजना पर पीसीसी ढ़लाई पर एक ग्राम पंचायत पर कुल 83.60 लाख जबकि पक्की गली नाली के निर्माण पर कुल 54.60 लाख
रुपये खर्च होने का अनुमान है. दोनों को मिलाकर सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रति पंचायत 34.55 हजार रुपये स्वीकृत करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
स्ट्रीट लाइट योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना के तहर सरकार हर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2016-17 में पांच लाख देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस योजना के तहत प्रति वार्ड तीन सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की दर से औसतन 14 वार्डों वाले पंचायत में कुल 42 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें