Advertisement
पति की मौत होने पर ससुराल में जेठ-ससुर कर रहे प्रताड़ित
पटना : पति की मौत के बाद महिला और उसके बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है. जेठ, ससुर और जेठानी पर आरोप है कि वह घर से भगा देना चाहते हैं. खर्चा-पानी देना बंद कर दिया गया है और उसके साथ अक्सर मारपीट की जा रही है. महिला ने उसके साथ किसी प्रकार की […]
पटना : पति की मौत के बाद महिला और उसके बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है. जेठ, ससुर और जेठानी पर आरोप है कि वह घर से भगा देना चाहते हैं. खर्चा-पानी देना बंद कर दिया गया है और उसके साथ अक्सर मारपीट की जा रही है. महिला ने उसके साथ किसी प्रकार की घटना हो जाने की आशंका व्यक्त की है और एसपी ग्रामीण से मिल कर न्याय की गुहार की है.
एसपी ने सुल्तानगंज थाने की पुलिस को जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. दरअसल दानापुर खगौल की रहनेवाली प्रतिमा देवी की शादी 13 साल पहले सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के भागीरथी लेन, महेंद्रु के रहनेवाले पवन कुमार से हुई थी. शादी के बाद प्रतिमा ने एक बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम प्रिंस है और वह कक्षा तीन में पढ़ता है. इस दौरान आठ नवंबर, 2014 को हार्ट अटैक से पवन कुमार की मृत्यु हो गयी.
इसके बाद प्रतिमा का आरोप है कि उसके ससुर कृष्णा प्रसाद, जेठ संजय कुमार और जेठानी मधु देवी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. मारपीट व गाली-गलौज कर रहे हैं. आरोप यह भी है कि मां-बेटे को घर से भगा देना चाहते हैं, खर्चा-पानी भी नहीं दे रहे हैं. उसका कहना है कि उसके ससुर अंटा घाट में सब्जी की होलसेल दुकान चलाते हैं.
दो मंजिला मकान है, जिसका सात हजार रुपये भाड़ा आता है, लेकिन उसको कुछ नहीं मिल रहा है. उसने आरोप लगाया है कि जान-बुझ कर ऐसी परिस्थिति पैदा की जा रही है कि वह और उसका बेटा घर छोड़ कर भाग जायें. इस मामले में महिला ने एसपी ग्रामीण एलएम प्रसाद को आवेदन दिया है और जान को खतरा बताया है. उसने न्याय की गुहार लगायी है. एसपी ने मामले की छानबीन के लिए थाने को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement