Advertisement
हर दिन दो बार होगी मजिस्ट्रेट चेकिंग
इंटरमीिडएट परीक्षा. सभी पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं केंद्राधीक्षक आपस में रखेंगे समन्वय कमिश्नर, डीआइजी और डीएम ने की ब्रीफिंग 100 से 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू पटना : इंटर परीक्षा में इस बार सभी मजिस्ट्रेट हरेक दिन दो बार अपने सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही वे इस क्रम में हरेक पाली […]
इंटरमीिडएट परीक्षा. सभी पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं केंद्राधीक्षक आपस में रखेंगे समन्वय
कमिश्नर, डीआइजी और डीएम ने की ब्रीफिंग
100 से 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू
पटना : इंटर परीक्षा में इस बार सभी मजिस्ट्रेट हरेक दिन दो बार अपने सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही वे इस क्रम में हरेक पाली में लॉगबुक भरेंगे और सभी केंद्रों के विजिटर रजिस्टर में अपनी उपस्थिति और अभिव्यक्ति दर्ज करेंगे.
इंटर परीक्षा में इस बार मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को कई स्तर पर फार्म भरना होगा और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही उनके लिए घातक साबित हो सकता है. पटना प्रमंडल के वरीय पदाधिकारियों ने इंटर की परीक्षा से संबंधित उड़न दस्ता, गश्ती दल, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की. कमिश्नर, डीआइजी और डीएम ने परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से करायी जानी है. सभी पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं केन्द्राधीक्षक आपस में अभी से समन्वय स्थापित कर लें, ताकि कोइ गड़बड़ी नहीं हो. इससे भविष्य में परीक्षा को सफल रूप में कदाचार मुक्त कराने में सफलता प्राप्त होगी।
होगी अतिरिक्त चेकिंग
आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि सेंटरों में वीक्षकों द्वारा फ्रिसकिंग के साथ गेटों पर भी इंट्री के समय चेकिंग होती है और इस बार अतिरिकत तीन लेवल की चेकिंग भी होगी. जिसमें गश्ती, स्टैटिक और फ्लाईंग एस्क्वार्ड प्रत्येक दिन कम से कम दो बार प्रत्येक सेन्टर की चेकिंग करेंगे और अपना लॉगबुक के साथ सेन्टर में रखे इंसपेक्शन रजीस्टर को भी भरेंगे.
महिलाओं की फ्रिस्किंग महिलाओं द्वारा ही होगी, इसके लिए अगर कोई अतिरिक्त संसाधन एवं महिला कर्मियों की जरूरत हो तो अभी से ही केन्द्राधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका समाधान निकाल लें.
हम सभी बिहार के, संकल्प करें तो रुकेगा कदाचार
डीआइजी शालीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे अलावा यहां पर उपस्थित आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी बिहार से ही हैं और जब मैं पढ़ाई किया करता था तो सारे टॉपर्स बिहार के ही होते थे. हमें इससे प्रेरणा लेेते हुए दृढ संकल्प के साथ इस बार की परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाना है और इसी दृढ शक्ति के साथ हम यह संकल्प लें कि हमें इस बार चोरी होनी नहीं देनी है.
हम अगर कुछ करना चाहें तो रास्ते मिल जाते हैं लेकिन न करने के एक हजार एक नियम सामने आ सकते हैं. आप बिहारी होने के गर्व (प्राईड) से मोटिवेट होकर जब परीक्षा संचालन करवाने आएंगे तो गलत होने से रोकने के लिए सभी व्यवस्था आपके
साथ होगी.
प्रशासन एकजुट, कदाचार रोकना प्राथमिकता
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस बार किसी भी प्रकार का बहाना कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए नहीं चलेगा इसके लिए आपके साथ पूरा प्रशासन एक जुट है. परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था अभी से ही देख लें साथ ही केंद्राधीक्षकों से समन्यव स्थापित कर बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी जैसे सिटींग अरेंजमेंट, पानी के व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं रौशनी आदि की व्यवस्था ठीक है इसकी पुष्टि कर लें. हमारी प्राथमिकता इस बार कदाचार रोकने की है.
चार भागों में बांट कर होगी निगरानी: सिटी एसपी
बैठक में सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी चंदन कुशवाहा ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परीक्षा की निगरानी चार भागों में विभक्त की गई है. कदाचार होने वाले संभावित क्षेत्रों के थानाध्यक्ष उन जगहों की स्वयं निगरानी करेंगे एवं एसडीओ और एसडीपीओ घूम-घूम कर परीक्षा की व्यवस्था को देखेंगे. किसी भी सूरत में इस बाद कदाचार रोक देना है.
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसका संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. इसके लिए फोन नंबर जारी किये गये हैं. ये नंबर सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखे या साटे जायेंगे. इन नंबराें पर कोई भी व्यक्ति परीक्षा से जुड़ी जानकारी, समस्या या अनिमियतता की जानकारी दे सकेंगे. इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालयों के पदाधिकारियों के नंबर भी प्रकाशित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement