पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटर साइंस पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या इस बार कम हो गयी है. पिछले तीन सालों में इंटर साइंस की परीक्षा देनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ी थी, लेकिन इस बार करीब एक लाख विद्यार्थी कम हो गये हैं. 2015 की बात करें, तो छह लाख 24 हजार 662 परीक्षार्थी साइंस विषय से परीक्षा में शामिल हुए थे.
पर, 2016 में पांच लाख सात हजार 422 परीक्षार्थी इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल होंगे. ज्ञात हो कि 2013 से 2015 तक साइंस स्ट्रीम में विद्यार्थी की संख्या बढ़ी थी. लेकिन, 2016 में एक लाख 17 हजार 240 कम विद्यार्थी इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार बोर्ड की छात्राएं साइंस नहीं पढ़ना चाहतीं. इसलिए, हर साल साइंस की परीक्षा में शामिल होनेवाली छात्राओं की संख्या घटती जा रही है. पिछले दो सालों की बात करें, तो करीब एक लाख छात्राएं ही साइंस से इंटर परीक्षा में शामिल हो रही हैं. इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में नौ लाख 57 हजार 950 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
इसमें पांच लाख सात हजार 422 परीक्षार्थी साइंस स्ट्रीम से परीक्षा में शामिल होंगे. साइंस की परीक्षा देनेवाले छात्र की संख्या चार लाख नौ हजार 229 है. वहीं, छात्राओं की संख्या एक लाख 51 हजार 193 है.
वोकेशनल कोर्स में फिर घटे छात्र : इंटर की परीक्षा में वोकेशनल कोर्स में छात्रों की संख्या इस बार भी कम हो गयी है. वोकेशनल में हर साल विद्यार्थी कम होते जा रहे हैं.
2014 में जहां वोकेशनल कोर्स में 1900 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 2015 में संख्या 1800 पर आ गयी थी. 2016 में इसकी संख्या कम हो कर 1600 पर आ गयी है.
साल विषय कुल विद्यार्थी की संख्या
2013 साइंस 3 लाख 62 हजार 049
2014 साइंस 4 लाख 63 हजार 305
2015 साइंस 6 लाख 24 हजार 662
2016 साइंस 5 लाख 7 हजार 422