Advertisement
सभी विवि में होगा एक ही एकेडमिक-परीक्षा कैलेंडर
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एक ही एकमेडमिक और परीक्षा कैलेंडर होगा. शिक्षा विभाग में सभी विश्वविद्यालयों से संभावित एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर आ गया है. अब शिक्षा विभाग उसे कंप्लाइल्ड कर रहा है. कंप्लाइल्ड करने का बाद उसे राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा और मंजूरी मिलने के बाद उसे सभी […]
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एक ही एकमेडमिक और परीक्षा कैलेंडर होगा. शिक्षा विभाग में सभी विश्वविद्यालयों से संभावित एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर आ गया है. अब शिक्षा विभाग उसे कंप्लाइल्ड कर रहा है. कंप्लाइल्ड करने का बाद उसे राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा और मंजूरी मिलने के बाद उसे सभी विश्वविद्यालयों में लागू कर दिया जायेगा.
यह व्यवस्था सत्र 2016-17 से लेकर विश्वविद्यालयों में लागू हो जायेगा. उससे पहले सभी विश्वविद्यालयों को पुराना सत्र दुरुस्त कर लेने को कहा गया है. 18 जनवरी राजभवन में हुई बैठक में और विभाग द्वारा भी इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. एक समान एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा कैलेंडर में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक नये सत्र की शुरुआत कर दी जायेगी. सभी विश्वविद्यालयों में जुलाई से फरवरी महीने तक क्लासेज होंगे. इसके बाद मार्च महीने से लेकर मई महीने तक स्नातक, स्तनातकोत्तर समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी. पूरे जून महीने तक ली गयी सभी परीक्षाओं का रिजल्ट निकलेगा और नामांकन प्रक्रिया भी साथ-साथ चलेगी.
इसके बाद से फिर से जुलाई से नया सत्र शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालयों में कई कोर्स छह महीने से समेस्टर पर भी चलते हैं. ऐसे में जुलाई से दिसंबर और जनवरी से जून तक छह-छह महीने के सेमेस्टर होंगे. इसी के अनुसार उनकी परीक्षाएं भी होंगी. नयी एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर लागू करने के साथ
ही सभी विश्वविद्यालयों को तय समय सीमा पर एडमिशन लेना होगा और क्लासेज चलानी होगी. सभी विवि के लिए एक समय सीमा होगा जिसमें परीक्षाएं लेनी होगी और एक समय सीमा में ही रिजल्ट का भी प्रकाशन करना होगा. कॉलेज व विवि में शिक्षक-छात्र की उपस्थिति रहे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement