Advertisement
पिकअप वैन ने खलासी को रौंदा
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी, जबकि युवक व युवती जख्मी हो गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात दीदारगंज उपरि सेतु के पूर्वी छोर पर तेज रफ्तार में आ रहे […]
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी, जबकि युवक व युवती जख्मी हो गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात दीदारगंज उपरि सेतु के पूर्वी छोर पर तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वैन ने पानी लेकर ट्रक पर लौट रहे खलासी को कुचल दिया.
गंभीर स्थिति में खलासी को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत खलासी की पहचान भगवानगंज थाना क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, कसारा फोर लेन के पास राजगीर से बाइक से आ रहे चिंकी कुमारी व शत्रुघ्न कुमार भी डिवाइडर से टकरा कर जख्मी हो गये. जख्मी गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement