Advertisement
होली में घर आने के लिए स्पेशल ट्रेनों पर आस
पटना : होली के त्योहार पर अन्य राज्यों से बिहार आना मुश्किल हो गया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में होली के आस-पास की तारीखों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं. अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के ऊपर है और यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा […]
पटना : होली के त्योहार पर अन्य राज्यों से बिहार आना मुश्किल हो गया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में होली के आस-पास की तारीखों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं. अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के ऊपर है और यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल की तरह इस बार भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना ली है. अगले दो दिनों स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. साथ ही छह अन्य स्पेशल ट्रेनें भी बिहार होते हुए बंगाल तक जायेगी.
दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में सर्वाधिक वेटिंग
राजधानी, संपूर्ण क्रांति, पूर्वा, मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है. दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों में 24 व 25 मार्च को सीटें उपलब्ध हैं. लेकिन, इससे पहले की तारीखों के लिए अभी से लंबी वेटिंग है. वहीं, बिहार से दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में इसके बाद की तारीखों के लिए वेटिंग है. अन्य राज्यों से आनेवाली ट्रेनों का भी यही हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement