Advertisement
राजबल्लभ के कृत्य से बिहार शर्मसार : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद विधायक राजबल्लभ यादव के कृत्य से बिहार शर्मसार हुआ है. हमलोग अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं. एेसे विधायक की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए. इसके लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को पहल करनी चाहिए. सभी विधायक भी इसके लिए आगे आएं. […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद विधायक राजबल्लभ यादव के कृत्य से बिहार शर्मसार हुआ है. हमलोग अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं. एेसे विधायक की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए. इसके लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को पहल करनी चाहिए. सभी विधायक भी इसके लिए आगे आएं. सरकार अन्य विधायकों के मामले की भी स्पीडी ट्रायल कराये. मोदी मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमोशन में एससीएसटी के आरक्षण की पक्षधर है.
मोदी ने कहा कि 11 सांसदों पर जब पैसे लेकर वोट देने का आरोप लगा था तब जिस तरह की कार्रवाई हुई थी उसी तरह राजवल्लभ मामले में भी हो. राजवल्लभ यादव की तुरंत गिरफ्तारी हो. सरकार बनने के वाद महागंठबंधन के आधा दर्जन विधायक सुर्खियां बटोर चुके हैं. पूरी सरकार मामले को रफा-दफा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रमोशन के मामले में कोर्ट में सही तरह से पक्ष नहीं रख सकी. तकनीकी और प्रक्रिया में कमी की वजह से एेसा फैसला हुआ है.
श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इशरत जहां के मुद्दे पर मीडिया को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने तो इशरत जहां को भारत की बेटी वताया. उनके दल के प्रवक्ता क्या बिना उनकी सहमति को बोल रहे है. अली अनवर ढाई- तीन साल से बोल रहे है. श्री मोदी ने कहा कि मुकदमा करना है तो अपने वरिष्ठ मंत्री तेज प्रताप पर करें जिन्होंने इशरत जहां मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह सही है. इस तरह की बयान देकर सिर्फ एक खास वर्ग का वोट ले रहे हैं.
जेएनयू के मुद्दे पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप देश के खिलाफ नारेबाजी करें. नीतीश कुमार भाजपा को रोकने व सत्ता के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं. अफजल की बरसी मनाना देशभक्ति का नहीं देशद्रोह का लक्षण है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement