Advertisement
रोकी खुदाई, नहीं जुड़ पा रहे इतिहास के पन्ने
जनता दरबार. सीएम ने 704 लोगों की सुनीं समस्याएं , 57 महिलाएं पहुंचीं, केंद्र पर बरसे नीतीश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) पर बिहार के पुरातात्विक स्थानों पर खुदाई पर रोक लगाने का का आरोप लगाया है. जनता दरबार के बाद उन्होंने कहा कि बिहार का […]
जनता दरबार. सीएम ने 704 लोगों की सुनीं समस्याएं , 57 महिलाएं पहुंचीं, केंद्र पर बरसे नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) पर बिहार के पुरातात्विक स्थानों पर खुदाई पर रोक लगाने का का आरोप लगाया है. जनता दरबार के बाद उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास पुराना है और बिहार के कई स्थानों पर खुदाई होती है, तो इतिहास में कई पन्ने जुड़ेंगे.
मधुबनी के बलराजगढ़ में 130 एकड़ की जमीन पुरातात्विक अवशेष का पता चला है. इसके जो दीवार हैं, वह 2000 साल पुरानी है. इसकी खुदाई शुरू हुई, तो उसे बाद में रोक दी गयी. तेलहाड़ा में भी खुदाई शुरू हुई, वहां विश्वविद्यालय के अवशेष भी मिले, लेकिन खुदाई रोक दी गयी. तेलहाड़ा में पहली शताब्दी के अवशेष मिले हैं, जबकि नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष पांचवी शताब्दी के हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और एएसआइ ने खुदाई रोक दी है. खुदाई होती तो दुनिया देश के इतिहास से वाकिफ होती, लेकिन केंद्र सरकार खुद तो करेगी नहीं और राज्य सरकार कर रही है तो उसे रोका जा रहा है. केंद्र की सरकार राज्य सरकार पर रिपोर्ट नहीं देने का आरोप लगाती है, लेकिन जितनी खुदाई होती है उसकी रिपोर्ट दे दी जाती है. फूल एंड फाइनल रिपोर्ट काम खत्म होने के बाद ही दी जाती है. खुदाई होगी तो और तथ्य निकल कर सामने आयेंगे, जो देश व मानव जाति के ज्ञान के लिए उपयोगी होगी.
लगवा दें राष्ट्रपति शासन, हम तो मुक्त हो जायेंगे : सोमवार को जनता दरबार में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की विपक्ष की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजाकिये लहजे में कहा कि लगवा दें राष्ट्रपति शासन, हम तो मुक्त ही हो जायेंगे. प्रदेश में माहौल ठीक है. कुछ लोगों का दिमागी माहौल खराब हो गया है. बिहार में अपराध के आंकड़े कहां बढ़ रहे हैं. दूसरे प्रदेशों में तो आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अपराध के मामले में बिहार का स्थान देश में 22 वां है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल फैशन हो गया है कि आइडिया केंद्र का और पैसा राज्य सरकार का. केंद्र सरकार कहती है कि 14वीं वित्त आयोग में राज्यों का पैसा बढ़ गया, जबकि हमने बता दिया है कि कैसे घट गया है. केंद्र योजनाओं में केंद्रांश घटा रही है और राज्यांश को बढ़ा रही है. इससे राज्य सरकार पर बोझ बढ़ रहा है. रेल बजट पर नीतीश कुमार ने कहा कि रेलवे से जो चाहत है वह नहीं मिलेगा, इसलिए कुछ उम्मीद करना ही बेकार है. रेल की निजीकरण की ओर ले जाने तैयारी हो रही है, जो सुसाइडल होगा. रेलवे भारत की एकता का प्रतीक है. .
हटाये गये पंचायत मित्र ने की नियमित करने की फरियाद
जहानाबाद में हटाये गये पंचायत मित्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर नियमित करने की मांग की. पंचायत मित्र की समस्या को सुनने के लिए संबंधित मंत्री के पास भेज दिया गया.
सड़क चौड़ीकरण कराने को लेकर पहुंचे लोग : जहानाबाद से आये लोगों ने एनएच-83 के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को मामले को देखने का निर्देश दिया.
नौकरी की मांग : अनुकंपा अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर पीएचईडी विभाग में नौकरी की मांग की. अनुकंपा अभ्यर्थियों की समस्या सुन कर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के मंत्री के पास भेज दिया.
धान खरीद नहीं किये जाने की शिकायत : पटना जिला के घोसवरी ब्लॉक से आये सच्चिदानंद प्रसाद ने धान खरीद नहीं किये जाने की शिकायत की.
इलाज में हुए खर्च नहीं मिलने की शिकायत : जनता दरबार में आयी उर्मिला देवी ने अपने पति पर इलाज के दौरान खर्च हुई राशि नहीं मिलने की मुख्यमंत्री से शिकायत की. मुख्यमंत्री ने उसकी समस्या सुन नगर विकास मंत्री के पास भेजा.
नहीं मिला मुआवजा : गया जिला के टेकारी से आये संजय सिंह कुशवाहा ने भू मुआवजा नहीं मिलने की बात कही.मंत्री ने पटना डीएम को तहकीकात के दिये निर्देश : छपरा की अनीता देवी ने मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. आपदा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को जांच निर्देश दिये.
पीड़िता ने मंत्री को बताया कि 26 अगस्त 2015 को रात नौ बजे राजेंद्र नगर में ट्रेन के चपेट में आने से पांच लोगों की मृत्यु हुई थी. उसमें तीन लोग पटना के थे. उसकी जांच पड़ताल कर उसके परिजन को चार-चार लाख मुआवजा मिल गया. ट्रेन के चपेट में आने से उसके पति राजकुमार सिंह की भी मौत हुई थी. लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला. आपदा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना के डीएम को आवेदन उपलब्ध कराते हुए उसकी तहकीकात कर छपरा के डीएम को आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के संबंध में निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement