Advertisement
हज को लेकर विशेष कैंप में उमड़ी भीड़
पटना : हज आवेदन करने की अंतिम तारीख होने से सोमवार को पासपोर्ट ऑफिस कार्यालय में दिन भर बस उन्हीं लोगों का काम हुआ, जिनको हज के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था. यह ख्याल रखा गया कि इन सभी को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसको लेकर पासपोर्ट ऑफिस की ओर से […]
पटना : हज आवेदन करने की अंतिम तारीख होने से सोमवार को पासपोर्ट ऑफिस कार्यालय में दिन भर बस उन्हीं लोगों का काम हुआ, जिनको हज के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था. यह ख्याल रखा गया कि इन सभी को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसको लेकर पासपोर्ट ऑफिस की ओर से सभी को फोटो कॉपी दिया गया, जिसमें पासपोर्ट का पूरा डिटेल था. उसमें बताया गया था फॉर्म को किस तरह भरना है.
हज पर जाने वालों को कोई प्रॉब्लम नहीं हो, इसको लेकर पूरे बिहार में जागरूकता अभियान चलाया गया और अंतिम दिन देर शाम तक आवेदन लिये गये. यही हाल उन सभी जिलों में रहा, जहां पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा आवेदकों को मुहैया करायी गयी थी. सीमांचल के आवेदकों के लिए लगाये गये विशेष कैंप में सबसे अधिक लोगों ने आवेदन किया है. इस संबंध में बिहार इज कमेटी के सीइओ मो राशिद हुसैन ने कहा कि पटना समेत अन्य जिलों में देर रात तक लिया गया. फॉर्म ठीक से भरा जाये, इसके लिए आवेदकों को नियम से संबंधित फॉटो कॉपी उपलब्ध करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement