Advertisement
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग
बिहटा : सोमवार को दिन में करीब दो बजे मूर्ति विसर्जन करने जा रहे अल्हनपुरा गांव के लोगों का रेफरल अस्पताल बिहटा के समीप शिवशक्ति नगर के लोगों के साथ विवाद हो गया. जो कुछ ही देर में जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी में तब्दील हो गयी. दोनों पक्ष के दूसरे को मारने पर उतारू […]
बिहटा : सोमवार को दिन में करीब दो बजे मूर्ति विसर्जन करने जा रहे अल्हनपुरा गांव के लोगों का रेफरल अस्पताल बिहटा के समीप शिवशक्ति नगर के लोगों के साथ विवाद हो गया. जो कुछ ही देर में जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी में तब्दील हो गयी. दोनों पक्ष के दूसरे को मारने पर उतारू थे. इस घटना में दोनों तरफ से करीब दस लोगों को चोटें आयी हैं. पुलिस ने घटना की सूचना पर भारी मशक्कत के बाद किसी प्रकार स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट, गोलीबारी और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है की अलहनुपरा गांव से मूर्ति विसर्जन को लेकर सैकड़ों लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. तभी उस रास्ते से कार से जा रहे शिवशक्ति नगर के देव कुमार का रास्ता देने के विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. देव कुमार का आरोप है की अलहनपुरा गांव का राजू कुमार ने हमें लोहे के रॉड से पीटना शुरू कर दिया. जान बचाकर हम घर भागे तो पीछा करते हुए सभी वहां पहुंच गये और घर पर रोड़ेबाजी व गोलीबारी करने लगे. इस दौरान उनलोगों ने मंटू कुमार, राहुल कुमार,राजेश कुमार व पड़ोसी इंद्रदेव शर्मा को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
उन लोगों ने हमारे घर के बच्चियों से भी दुर्व्यहार किया. जबकि दूसरी ओर अलहनपुरा के लोगों का आरोप है की मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ शिव शक्ति नगर के लोगों ने मारपीट किया व गोलीबारी कर जान से मारने की कोशिश की. अजीत कुमार, सुखल कुमार व फिरोज कुमार को चोटें आयी हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए इस विवाद में दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला किया गया है. पुलिस आरोपितों का गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.
अस्पताल में हंगामा,तोड़-फोड़ व चिकित्सा प्रभारी से नोक झोंक :
जख्मी शिव शक्ति नगर के लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद राजू कुमार को देख लोग भड़क उठे. इस दौरान अस्पताल में हंगामा व तोड़ फोड़ भी किया गया. आक्रोशित लोगों का आरोप है िक अस्पताल में सुबह हो या शाम अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों ने डॉ कृष्ण से तत्काल राजू कुमार व अस्पताल के स्वास्थ कर्मी नरेश कुमार पर कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement