पटना: बिहार में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे प्राइवेट स्कूल बंद होंगे. ऐसे स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जायेगा. यह कहना है मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा का. प्रधान सचिव ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चे पढ़ाई तो कर लेते हैं, लेकिन जब टीसी देने की बारी आती है तो वेनहीं दे पाते हैं.
इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है. इसकी वजह से अभिभावक भी अपने बच्चों का नाम दो जगह लिखवाते हैं. एक निजी स्कूल, दूसरा सरकारी विद्यालय में, लेकिन अब इस पर विभाग सख्त हो गया है. सूबे के 12260 निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने महज 1768 स्कूलों को ही मान्यता दी है.
छह हजार स्कूलों को दो साल का समय
वहीं करीब चार हजार स्कूल प्रक्रिया में हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा स्कूलों को सारी अहत्र्ताओं को पूरा करने के लिए दो साल का समय दिया गया है. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के नये स्कूल के खोले जाने पर पाबंदी भी रहेगी. एक सवाल के जवाब में प्रधान सचिव ने कहा कि मगध महिला और पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज का पहुंच पथ यथावत रहेगा. साथ ही मगध महिला कॉलेज में प्री फेब्रिकेशन का काम ढाई माह में पूरा कर लिया जायेगा. इ-लाइब्रेरी भी जल्द तैयार कर ली जायेगी.