21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों में खोले जायेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

पटना : राज्य के वैसे 25 जिले जहां इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं हैं, वहां जमीन मिलने के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. इसके लिए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर जमीन खोज कर अधिग्रहण करने का निर्देश दिया है. जैसे से जिलाधिकारी जमीन मिलने की पुष्टि करेंगे विज्ञान […]

पटना : राज्य के वैसे 25 जिले जहां इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं हैं, वहां जमीन मिलने के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. इसके लिए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर जमीन खोज कर अधिग्रहण करने का निर्देश दिया है.
जैसे से जिलाधिकारी जमीन मिलने की पुष्टि करेंगे विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग एआइसीटीइ के पास नये इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव देगा. एआइसीटीइ के मंजूरी मिलने के बाद संबंधित जिले के पोलिटेक्निक या फिर किसी सरकारी संस्थान में ही वैकल्पिक रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत हो जायेगी और इंजीनियिरंग कॉलेज का निर्माण शुरू हो जायेगा.
सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक है कि हर जिला में एक इंजीनियरिंग कॉलेज हो. इसी निश्चय को पूरा करने के लिए 25 जिलों के जिलाधिकारियों को जमीन खोजने के लिए पत्र लिखा गया है.
बिहार में फिलहाल सात इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं, जबकि इस साल शुरू होनेवाले नये सत्र से छह जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने हैं. विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग सीतामढ़ी, मधेपुरा, सासाराम, कटिहार, बेगूसराय और पटना जिले के बख्तियारपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की अनुमति एआइसीटीइ से मांगने जा रहा है. विभाग अगलेसप्ताह एआइसीटीइ को प्रस्ताव भेजेगा. इन जिलों में फिलहाल वैकल्पिक रूप से इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी.
सासाराम के इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई डेहरी ऑन सोन पोलिटेक्निक में, बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई पटना पोलिटेक्निक कैंपस में शुरू होगी.
नये सत्र से इन जिलों में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज :-
सीतामढ़ी, मधेपुरा, सासाराम, कटिहार, बेगूसराय और पटना जिले के बख्तियारपुर में.
इन जिलों में चल रहे इंजीनियरिंग कॉलेज :-
मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, चंडी (नालंदा), मोतिहारी, दरभंगा और सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें