Advertisement
जेल में कैसे पहुंचे सिम व मोबाइल, जांच शुरू
पटना : बेऊर जेल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में मोबाइल और सिम कार्ड को लेकर जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए एसएसपी ने एक टीम गठित की है. जांच टीम में बेऊर थाने की पुलिस भी शामिल है. सिम कार्ड किसके नाम से जारी हुआ है. उसके आइडी प्रूव का सत्यापन कराया […]
पटना : बेऊर जेल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में मोबाइल और सिम कार्ड को लेकर जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए एसएसपी ने एक टीम गठित की है. जांच टीम में बेऊर थाने की पुलिस भी शामिल है.
सिम कार्ड किसके नाम से जारी हुआ है. उसके आइडी प्रूव का सत्यापन कराया जायेगा. वहीं रंगदारी मांगनेवाले अपराधी आशीष कुमार से दोबारा फिर से पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा जेल की सुरक्षा को लेकर ऊपर के पदाधिकारियों से एसएसपी पत्राचार करेंगे.
पुलिस ने इस मामले में दो केस दर्ज किये हैं. एक मामला स्कूल संचालक की तरफ से दर्ज कराया गया है, जिसमें मोबाइल नंबर को आधार बनाया गया है और रंगदारी मांगे जाने की बात कही गयी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी बेऊर थानेदार की तरफ से दर्ज करायी गयी है. इसमें जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने तथा आपराधिक गतिविधियों के संचालन का आरोप है. पुलिस जांच कर रही है कि आशीष कितने दिनों से इस मोबाइल और सिम का प्रयोग कर रहा था. इस नंबर पर और किन-किन लोगाें से बात हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. अगर कोई आरोप सामने आया तो पुलिस फिर से केस करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement