23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजलीकर्मी 11 से करेंगे हड़ताल

पटना : बिजली प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ साढ़े सात हजार मानव बल 11 फरवरी से अनिश्तकालीन हड़ताल पर जायेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के संबंध में बिजली प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद […]

पटना : बिजली प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ साढ़े सात हजार मानव बल 11 फरवरी से अनिश्तकालीन हड़ताल पर जायेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के संबंध में बिजली प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद सिन्हा ने जानकारी दी.
मोरचा की अध्यक्ष प्रमिला देवी, नार्थ बिहार पावर वितरण वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राजीव मौर्य, साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी वर्कर्स यूनियन के महामंत्री शैलेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से बिजली कंपनी के प्रबंधन स्तर पर 11 सूत्री मांग का निष्पादन लंबित है.
प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा. लेकिन उसका निराकरण नहीं हुआ है. सीएमडी मांग पूरा करने के संबंध में समय की घोषणा करते हैं तो हड़ताल को लेकर पुनर्विचार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मांग को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के निदेशक मानव संसाधन व उपश्रमायुक्त से हुई वार्ता विफल रही. बिजली प्रबंधन द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए मोर्चा के नेताओं को कार्यमुक्त किये जाने व पोस्टर साटने पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है.
बिजली प्रबंधन द्वारा श्रम कानून का उल्लंघन कर रही है. माेर्चा की 11 सूत्री मांग में नियमित करने,पारिश्रमिक में वृद्धि,वार्षिक वृद्धि, अवकाश की सुविधा, कर्मचारी भविष्य निधि व कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत सुविधा देने, दोहरे नियंत्रण से मुक्त कर कामगारों को सीधे कंपनी के नियंत्रण में रखने सहित अन्य मांग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें