Advertisement
चार स्थानों पर बनेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स
पटना नगर निगम करायेगा निर्माण पटना : नगर निगम प्रशासन राजधानी में चार व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनायेगा. खेतान मार्केट के समीप और मछुआ टोली स्थित दो भूखंडों पर कॉम्प्लेक्स बनना पहले ही तय हो गया था. अब जंकशन गोलंबर के पास न्यू मार्केट और जीपीओ के समीप निगम मुख्यालय के पुराने कार्यालय वाले भूखंड पर भी […]
पटना नगर निगम करायेगा निर्माण
पटना : नगर निगम प्रशासन राजधानी में चार व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनायेगा. खेतान मार्केट के समीप और मछुआ टोली स्थित दो भूखंडों पर कॉम्प्लेक्स बनना पहले ही तय हो गया था. अब जंकशन गोलंबर के पास न्यू मार्केट और जीपीओ के समीप निगम मुख्यालय के पुराने कार्यालय वाले भूखंड पर भी व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो गया है.
स्थायी समिति की बैठक में निगम ने अपने दो भूखंडों पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया था. नगर आयुक्त जय सिंह ने इस स्वीकृत एजेंडा का प्रस्ताव नगर चार फरवरी को आयोजित बैठक में भी रखा था.
इस प्रस्ताव पर विभागीय प्रधान सचिव ने हुडको के माध्यम से योजना पूरा कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही कहा कि बिहार इंफ्रास्ट्रक्चार डेवलपमेंट फंड ट्रस्ट (बुडिफ) के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करें.
नगर आयुक्त ने सोमवार को बिहार अरबन इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के प्रबंधन निदेशक सह बुडिफ के सदस्य सचिव को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि निगम के चारों स्थानों पर बुडिफके माध्यम से डिजाइन व डीपीआर तैयार करा उसे हुडको को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद हुडको से राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement