Advertisement
जेल से अपराधी ने स्कूल संचालक से मांगी थी
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज की प्रोफेसर रही पपिया घोष की गला रेतकर हत्या व डकैती डालने के आरोप में जेल में बंद आशीष कुमार का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. बेऊर जेल में बंद इस अपराधी ने हाल के दिनों में फोन से बेऊर के एक स्कूल संचालक से पांच […]
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज की प्रोफेसर रही पपिया घोष की गला रेतकर हत्या व डकैती डालने के आरोप में जेल में बंद आशीष कुमार का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. बेऊर जेल में बंद इस अपराधी ने हाल के दिनों में फोन से बेऊर के एक स्कूल संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. इसके बाद स्कूल संचालक रवि गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की थी.
रवि गुप्ता ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर मुहैया कराया था, जिससे धमकी दी गयी थी. पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही थी. घटना के दिन उस नंबर का टावर लोकेशन बेऊर जेल में मिला.
इसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गये. सोमवार को पुलिस नेजेल में छापेमारी की. इस दौरान जेल के कैदी वार्ड से आशीष के पास से मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किया. सिमकार्ड के नंबर की जांच हुई, तो यह नंबर वही निकला, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस ने इस संबंध में आशीष पूछताछ की और फिर बेऊर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि उसने कुछ अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगी थी. मामले की जांच की जा रही है.
2006 में किया था प्रोफेसर का मर्डर
आशीष कुमार पाटलिपुत्रा कॉलोनी में रहनेवाली पटना वीमेंस कॉलेज की प्रोफेसर पापिया घोष की हत्या में आरोपित है. आशीष उनके आवास पर नौकर का काम करता था. 3 दिसंबर, 2006 की रात में उसने अपने चार सहयोिगयों के साथ पापिया घोष की गला रेतकर हत्या कर दी थी और घर में रखा सामान लेकर भाग गया था.
बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. तब से वह जेल में है. यह हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा और इस हाइप्रोफाइल घटन की जांच लंबे समय तक की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement