18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेंगी सब्जीबाग की तीनों बंद दवा दुकानें

फार्मास्टिट की देखरेख में खुलेंगी दुकानें पटना : चार दिन से बंद सब्जीबाग की होमियोपैथ दवा दुकानें मंगलवार से खुल जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है. दुकान फार्मासिस्ट की देखरेख में खुलेगी. दरअसल, पिछले सप्ताह सब्जीबाग में संचालित हो रही नेशनल होमियो हाॅल, नयू […]

फार्मास्टिट की देखरेख में खुलेंगी दुकानें
पटना : चार दिन से बंद सब्जीबाग की होमियोपैथ दवा दुकानें मंगलवार से खुल जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है. दुकान फार्मासिस्ट की देखरेख में खुलेगी. दरअसल, पिछले सप्ताह सब्जीबाग में संचालित हो रही नेशनल होमियो हाॅल, नयू रिलैबल और इकोनाॅमी होमियोपैथी स्टोर को औषधि विभाग ने सील कर दिया था.
यहां नकली और 450 एमएल स्पिरिट में बनी दवाओं का हवाला देते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की थी. इसके विरोध में होमियोपैथिक दवा विक्रेता संघ ने प्रधान सचिव से मुलाकात कर मामले की जांच कराने के लिए आवेदनदिया था.
हालांकि, जांच के बाद एक फार्मासिस्ट की देखरेख में दवा दुकान खोलने का आदेश दिया गया है. होमियोपैथिक संघ के अध्यक्ष दाउद ने बताया कि सुबह 10 बजे तीनों दुकानें खुलेंगी. साथ ही जेल में बंद दोनों व्यवसायी को कोर्ट से बेल कराने की कोशिश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें