बिहार कॉ आपरेटिव भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैंक को भी कमर्सियल बैंक की तरह प्रतियोगिता में आना होगा. इसके लिए इस बैंक को भी आइटी का सहारा लेना होगा.
द पाटलिपुत्रा सेंट्रल कॉ आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि इस साल धान खरीद पर क्रेडिट लिमिट 15.78 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं द पाटलिपुत्रा सेंट्रल कॉ आपरेटिव बैंक के एमडी कुमार शांत लक्षित ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्त की प्रक्रिया चल रही है. इस बार इस बैंक में नियुक्त होने वाले कर्मचारी या अफसर बैंक की सेवा लंबी अवधि तक करेंगे. आमसभा को बिहार कॉ आपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय शाही, बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व एमडी महबूब आलम, राम उदार चौधरी आदि ने संबोधित किया.