21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी व एसटी छात्रवृत्ति में बड़ा घोटाला : भाजपा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में एससी- एसटी छात्रों को दी जानेवाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. इसमें बड़े पैमाने पर रैकेट काम कर रहा है. सही छात्रो को समय पर छात्रवृति नहीं मिलती है. छात्र कलेज से […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में एससी- एसटी छात्रों को दी जानेवाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. इसमें बड़े पैमाने पर रैकेट काम कर रहा है. सही छात्रो को समय पर छात्रवृति नहीं मिलती है. छात्र कलेज से निकाले जा रहे हैं. अस्तित्वहीन कालेजों को और बेनामी छात्रों को छात्रवृति दी गयी है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है.
शनिवार को पार्टी कार्यालय में मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के साथ पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि उनके पास साक्ष्य मौजूद है. मोदी ने बताया कि साल 2012-13 में नवादा जिले के 8 प्रखंडों के 60 छात्रों का नामांकन मध्य प्रदेश, पंजाब. कर्नाटक और उत्तराखंड के 12 तकनीकी संस्थानों में हुआ.
इन संस्थानों को तीन साल बाद मार्च 2015 में 1.3 करोड़ छात्रवृति की राशि भेजी गयी. उन्होंने कहा कि वहां के अंचल अधिकारी ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि उक्त नाम के कोई व्यक्ति उस पते पर नहीं रहता है.जांच में यह भी पता चला कि अधिकांश संस्थान उक्त पते पर हैं ही नहीं. भोपाल के एक संस्थान तुरवा इंस्टीच्युट आफ इंजीनियरिंग में नवादा के एक छात्र अमित कुमार का पता सासामुसा गोपालगंज का है. कालेज को राशि भी गोपालगंज से मिली जबकि अमित का नाम नवादा जिले की सूची में है.
भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि अमित कुमार की छात्रवृति की राशि कालेज को गोपालगंज से मिली तो तो नवादा से गए चेक का पैसा किसने निकाला. उन्होंने कहा कि एसी-एसटी आयोग ने इस मामले को पकड़ा सरकार के नवादा के जिला कल्याण पदाधिकारी को निलंबित करने में 5 माह लगा. 15 दिन पहले प्राथमिकी दर्ज हुई. अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.यह तो एक जिले का मामला है.
जांच होने पर और खुलासा होगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण जिले के छात्रों की छात्रवृति की राशि सरकार से 22 जनवरी को नहीं दो- चार दिन पहले 30 की जगह 17 लाख भेजा है. सरकार गलत बयानी कर रही है. दलित छात्रों के नाम पर करोड़ों की राशि की बंदरबांट किया गया. इस रैकेट में में राजनेता से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं.इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय मयुख , प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल व योगेंद्र पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें