Advertisement
क्राइम कंट्रोल का दावा झूठा : नंदकिशोर
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन की ढाई माह की सरकार में एके 47 जैसे हथियार से तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है . बावजूद इसके सरकार बिहार में अपराधनियंत्रित होने का दावा कर रही है. अगर संगठित अपराध समाप्त […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन की ढाई माह की सरकार में एके 47 जैसे हथियार से तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है . बावजूद इसके सरकार बिहार में अपराधनियंत्रित होने का दावा कर रही है. अगर संगठित अपराध समाप्त हो गया है तो एके 47 लेकर क्यों छुटभैये अपराधी घूम रहे हैं.
श्री यादव ने कहा बिहार की विधि–व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
सरकारी अमला और महागठबंधन के नेता गलतबयानी कर अपराध नियंत्रण के दावे कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इक्की–दुक्की घटनाओं का मतलब अपराध बढ़ना नहीं है. अपराधियों से मुकाबला करने के बदले सरकार सच्चाई को झुठलाने में लगी है.
सरकार और सत्ताधारी दल के नेता अगर बेवजह की बयानबाजी बंद कर अपराधियों पर नकेल कसने की मंशा रखते तो बिहार को दुर्दिन नहीं देखना पड़ता. राज्य में एक बार फिर 1990 के दशक वाली स्थिति उत्पन्न हो रही है. हत्या, अपहरण और रंगदारी की घटनाओं में तो बेतहाशा वृद्धि हुई ही है, राजनीतिक हिंसा व नक्सली वारदातें भी बढ़ने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement