Advertisement
टाइम बम लगाने की थी साजिश
दुकान से पुलिस ने लोटस की घड़ी बरामद की, बड़ी साजिश की आशंका पटना : करबिगहिया में सौरभ कुमार और राहुल कुमार के कमरे से प्रेशर बम बरामद होने के बाद पुलिस को उसकी वाटर प्यूरीफायर दुकान से एक लोटस घड़ी मिली है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे लाइम बम लगाने की […]
दुकान से पुलिस ने लोटस की घड़ी बरामद की, बड़ी साजिश की आशंका
पटना : करबिगहिया में सौरभ कुमार और राहुल कुमार के कमरे से प्रेशर बम बरामद होने के बाद पुलिस को उसकी वाटर प्यूरीफायर दुकान से एक लोटस घड़ी मिली है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे लाइम बम लगाने की साजिश रच रहे थे. बोधगया विस्फोट, बहादुरपुर विस्फोट, गांधी मैदान विस्फोट के अलावा रामकृष्णा नगर लॉज के बाद यह पांचवा मौका है, जब विस्फोटक और बम के साथ लोटस की घड़ी बरामद हुई है. अब तक मामूली पटाखा बारूद वाला प्रेशर बम बताने वाली पुलिस लोटस की घड़ी देख सकते में है.
दरअसल सौरभ और राहुल के पकड़े जाने के बाद शनिवार को उससे पूछताछ की जा रही थी. लेकिन, दाेनों कुछ कबूल नहीं रहे थे. इस पर पुलिस ने दुकान की तलाशी ली. दोपहर बाद एटीएस व कंकड़बाग पुलिस को उसकी दुकान से एक घड़ी बरामद हुई. यह घड़ी उसी लोटस कंपनी की है, जो पहले भी बम और विस्फोटक के साथ बरामद हो चुकी है.
यहां बता दें कि पहले रंगदारी मांगने के लिए दहशत की पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए मामूली बम बनाने का आकलन करनेवाली पुलिस के अब होश उड़ गये हैं. अब इसे पुलिस किसी बड़े आपराधिक संगठन से जाेड़कर देख रही है.
सौरभ व राहुल ने पटना में तीन जगहों पर विस्फोट कराने की साजिश रच रखी थी. इसमें दो विस्फोट करबिगहिया इलाके में तथा एक विस्फोट राजेंद्र नगर में करने की साजिश थी. हालांकि पुलिस ने पूछताछ में बताया है कि दोनों रंगदारी से पैसा कमाना चाहते थे. प्रेमिका के साथ घूमना, अच्छा माेबाइल फोन और कपड़ा खरीदना उनका शौक है, इसीसे वे बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं बरामद किये गये प्रेशर बम, जिलेटिन, अमोनियम की जांच का नमूना फौरेंसिक लैब में भेजा गया है.
बड़े गैंग से ताल्लुकात की जांच
यह माना जा रहा है कि सौरभ कुमार (बेगूसराय) व राहुल कुमार (मुंगेर, तारापुर) का किसी बड़े गैंग से ताल्लुक हो सकता है. पुलिस अब इसी बिंदु पर काम कर रही है. वहीं कंकड़बाग थाने के थानेदार के आवेदन पर जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि राहुल और सौरभ करबिगहिया में व्यवसायी नंदकिशोर के मकान में छह माह से किरायेदार के रूप में रह रहे थे. बगल में ही दोनों ने मिलकर प्यूरीफायर की दुकान खोल रखी थी.
क्या है मामला
22 जनवरी को चिरैयाटांड पृथ्वीपुर इलाके में स्थित निर्मल कला मंदिर स्वर्ण दुकान व दवा दुकान किरण मेडिको के दुकानदार ने जैसे ही अपनी दुकानों को खोला तो उन्हें लाल सलाम लिखा एक पत्र मिला था.
उसमें एक-एक लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद स्वर्ण दुकानदार कमलेश कुमार व किरण मेडिको के दुकानदार कुमुद रंजन ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में दुकानदार को फोन से धमकी दी गयी थी. पुलिस ने उसी नंबर को ट्रेस किया, तो एक युवती के माध्यम से सौरभ व राहुल पकड़े गये. पूछताछ में पता चला कि युवती सौरभ की प्रेमिका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement