पटना: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फर्जी चेक भुनाने के मामले में गिरफ्तार सन्नी प्रियदर्शी, संजय सिंह(आरा) व अशोक नट (बेगूसराय) की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. इडी ने उनके खिलाफ इसीआइआर (इकोनॉमिक क्राइम इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज की है.
इससे पहले रीतलाल यादव व मंटू यादव (गया) के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर चुका है. पुलिस मुख्यालय ने आर्थिक अपराध के दायरे में आनेवाले मामलों में अभियुक्तों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव इडी को दिया है.
‘व्यक्ति से संपत्ति तक’ होगी कार्रवाई : डीजीपी
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि पुलिस अब तक बयान आधारित कार्रवाई कर रही थी. वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रमुखता दिया गया, ताकि मुख्य आरोपित कानून की गिरफ्त में आ सके और निदरेष के खिलाफ कार्रवाई न हो.
इससे भ्रष्टाचार व अनैतिक कार्यप्रणाली विकसित होती है. अब ‘व्यक्ति से संपत्ति तक’(पर्सन टू प्रोपर्टी) की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. प्रदेश में पहली बार देह व्यापार के माध्यम से अजिर्त संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.