Advertisement
उम्र सीमा नहीं घटेगी तो नये कैसे बहाल होंगे
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राज्य में चिकित्सकों के अवकास की आयु सीमा 67 वर्ष और 70 वर्ष किये जाने पर कहा कि कालेज में प्रोफेसर नहीं मिल रहे हैं. पटना डेंटल कालेज में एडमिशन नहीं हो रहा है. यह झंझट का बीया (बीज) है. आखिर डाक्टरों की उम्रसीमा 67 वर्ष क्यों बढ़ायी जा […]
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राज्य में चिकित्सकों के अवकास की आयु सीमा 67 वर्ष और 70 वर्ष किये जाने पर कहा कि कालेज में प्रोफेसर नहीं मिल रहे हैं. पटना डेंटल कालेज में एडमिशन नहीं हो रहा है. यह झंझट का बीया (बीज) है. आखिर डाक्टरों की उम्रसीमा 67 वर्ष क्यों बढ़ायी जा रही है. अब 70 वर्ष की बात हो रही है. अगर इनकों छोपोगे (कम नहीं करोगे) तो नीचे वाला ऊपर कैसे चढ़ेगा . अब तो ऐसे डाक्टरों को कह देना चाहिए कि बड़ा कृपा किए. रिटायरमेंट का मजा उठाइये. सबको अवसर और सबको मौका मिलना चाहिए.
राजद प्रमुख लालू शनिवार को अधिवेशन भवन में आयोजित होमियोपैथिक साइस कांग्रेस सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों की सफाई देते हुए लालू प्रसाद ने बताया कि वह एक बार आइजीआइएमएस गये थे. उसको उन्होंने ही बनवाया है. तो एक नेता को खजुलाहट होने लगी. जब उनको मैंडेट मिला है तो वह कंबल ओढ़कर चुप-चाप नहीं बैठेंगे. दोनों दलों को मैंडेट मिला है. आधुनिक लाइफ स्टाइल पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोबाइल पर लोग चैट कर रहा है.
इधर का फोटो उधर भेज रहा है. लव मैरेज के 15 दिनों बाद डायवोर्स हो रहा है.
गांधी होते तो लज्जित होते
लालू प्रसाद ने कहा कि देश में जिस तरह से इनटोलरेंस हो रहा है, अगर महात्मा गांधी होते तो वह भी लज्जित हो जाते. दलित बच्चा ने सुसाइट कर लिया है. देश कहां जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने भारत से लौटते वक्त कहा था कि नस्लभेद व धर्म के आधार पर देश का बंटवारा ठीक नहीं है.
इस समारोह में केंद्रीय होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा रामजी सिंह, केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डा मृदुल कुमार साहनी, बिहार होमियोपैथिक बोर्ड के अध्यक्ष डा एस चंद्रा के अलावा इलाहाबाद के डा शिव मूर्ती सिंह, बीकानेर के डा अतुल सिंह, कोलकाता के डा सुनिर्मल सरकार, जमशेदपुर के डा कुलवंत सिंह, लखनऊ के डा रवि सिंह, झासी के डा सुरेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में होमियोपैथ के चिकित्सक व छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement