21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा की पत्थर से कूच कर हत्या

बख्तियारपुर : महज दो फुट जमीन के लिए भतीजे ने अपने चाचा की हत्या बीच सड़क पर ईंट-पत्थर से कूच- कूच कर कर दी. घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौटा गांव की है. जानकारी के अनुसार नलकूप विभाग के कनीय अभियंता पद से रिटायर नागेंद्र सिंह का अपने भतीजे संतोष कुमार के साथ पूर्व से […]

बख्तियारपुर : महज दो फुट जमीन के लिए भतीजे ने अपने चाचा की हत्या बीच सड़क पर ईंट-पत्थर से कूच- कूच कर कर दी. घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौटा गांव की है. जानकारी के अनुसार नलकूप विभाग के कनीय अभियंता पद से रिटायर नागेंद्र सिंह का अपने भतीजे संतोष कुमार के साथ पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा था़ इसे लेकर दोनों के बीच कई बार तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी.
नागेंद्र सिंह (65) गांव में ही अपने भतीजे संतोष कुमार के मकान से सटे दालान का निर्माण करवा रहे थे. वे दालान की छत से दो फुट का छज्जा निकालना चाहते थे. इसका विरोध उनका भतीजा कर रहा था. बुधवार को छज्जा निर्माण के लिए ही दोनों के बीच उत्पन्न विवाद काफी तनावपूर्ण हो गया. बात कहा-सुनी से हाथापाई तक आ गयी. इसी दौरान संतोष कुमार अपनी पत्नी व एक अन्य शख्स के साथ मिल कर नागेंद्र सिंह पर टूट पड़ा.
तीनों ने मिल कर उन्हें सड़क पर पटक दिया. इसके बाद सड़क के पास रखे ईंट व पत्थरों से कूच–कूच कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. ईंट व भारी पत्थरों से उनके चेहरे को इस तरह कुचल दिया कि पहचानना भी मुश्किल हो रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही सालिमपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार मौके पर पहुंचे तथा जख्मी नागेंद्र सिंह को लेकर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एएसपी मनोज कुमार तिवारी पीएचसी पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के साथ ही थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.
वहीं , मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बख्तियारपुर पहुंचे ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ललन मोहन प्रसाद भी सालिमपुर थाना पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने अपने चचेरे भाई संतोष कुमार व अन्य के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
आस्तीन का सांप निकला भतीजा
नागेंद्र सिंह को क्या पता था जिसको वे पढ़ा- लिखा कर बड़ा कर रहे हैं, वहीं एक दिन उनकी जान का दुश्मन बन बैठेगा. जानकारी को कि आरोपित संतोष कुमार के पिता जोगी सिंह की मौत बहुत पहले हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद अनाथ संतोष कुमार का पालन- पोषण नागेंद्र सिंह से बड़ी शिद्दत से की थी, पर सारे मानवीय मूल्यों को ताक पर रख कर महज दो फुट छज्जे के लिए संतोष ने पालन-पोषण करनेवाले चाचा की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें