Advertisement
बुनियादी स्कूल के 147 शिक्षक बने व्याख्याता
पटना : राज्य के बुनियादी स्कूलों के 147 शिक्षकों को ट्रेनिंग कॉलेजों में व्याख्याता पद पर पदस्थापित किया गया है. अवर शिक्षा संवर्ग के इन शिक्षकों को अवर शिक्षा सेवा (प्राथमिक शिक्षा) संवर्ग में 20 नवंबर, 2015 में प्रोन्नति दी गयी थी. इसी आधार पर इन शिक्षकों को व्याख्याता पद पर पदस्थापित किया गया है. […]
पटना : राज्य के बुनियादी स्कूलों के 147 शिक्षकों को ट्रेनिंग कॉलेजों में व्याख्याता पद पर पदस्थापित किया गया है. अवर शिक्षा संवर्ग के इन शिक्षकों को अवर शिक्षा सेवा (प्राथमिक शिक्षा) संवर्ग में 20 नवंबर, 2015 में प्रोन्नति दी गयी थी. इसी आधार पर इन शिक्षकों को व्याख्याता पद पर पदस्थापित किया गया है.
बुनियादी स्कूलों के शिक्षकों की पदस्थापना प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में पोस्टिंग की गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडु ने निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी अपने नये स्थानों पर 15 दिनों के अंदर योगदान करेंगे.
अगर 10 फरवरी तक अधिकारी नयी जगहों पर योगदान नहीं करते हैं तो वे पुराने जगहों से रिलिव समझे जायेंगे. सभी पदाधिकारियों का पदस्थापन उनके गृह जिले से बाहर किया गया है. बावजूद इसके संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी यह फिर से सुनिश्चित करेंगे किसी का पदस्थापन उनके गृह जिले में नहीं कर दिया गया है. ऐसा मामला सामने आया तो उसकी सूचना विभाग को देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement