Advertisement
ब्वॉय फ्रेंड ने दी जान से मारने की धमकी तो थाने में पहुंची छात्रा
पटना : सृष्टि हत्याकांड की जांच में जुटी जक्कनपुर पुलिस उस समय चौंक गयी जब अचानक से एक छात्रा अपनी स्कूटी से थाना परिसर में पहुंची. उसने गाड़ी खड़ी की और जोर-जोर से रोने लगी. उसने बताया कि ब्वाय फ्रेंड उसका पीछा कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. ठीक […]
पटना : सृष्टि हत्याकांड की जांच में जुटी जक्कनपुर पुलिस उस समय चौंक गयी जब अचानक से एक छात्रा अपनी स्कूटी से थाना परिसर में पहुंची. उसने गाड़ी खड़ी की और जोर-जोर से रोने लगी. उसने बताया कि ब्वाय फ्रेंड उसका पीछा कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. ठीक इसी तरह की वारदात दो घंटे पहले हो चुकी थी, इसलिए पुलिस के सहम गयी. बाद में पुलिस ने उसका आवेदन लिया.
पोस्टल पार्क की है लड़की
दरअसल पोस्टल पार्क की रहने वाली एक छात्रा को उसके ब्वाय फ्रेंड ने जीना मुहाल कर दिया है. वह आर्या कोचिंग सेंटर चांदमारी रोड में क्लास करती है. सोमवार की दोपहर वह क्लास करने गयी थी. इस दौरान उसका ब्वाय फ्रेंड भी पीछे से पहुंच गया. उसने क्लास में उसे गाली दी और झगड़ा किया. इसके बाद छात्रा जब घर के लिए स्कूटी से निकली, तो लड़का उसका पीछा करने लगा. छात्रा को उसने जान से मारने की धमकी दी.
दोनों में जम कर हुई बहस
लड़के ने लड़की के अश्लील फोटो रखने और फेसबुक पर डाल कर उसे बदनाम करने की भी धमकी दी़ इस पर दोनों में जम कर बहस हुई. लेकिन, छात्रा को लगा कि उसके साथ कोई हादसा हो सकता है, तो वह जैसे ही जक्कनपुर थाने के पास पहुंची अपनी स्कूटी को थाने के अंदर मोड़ लिया. उसने बताया कि वह बीएसएनएल में इंजीनियर है. पुलिस ने उसका अावेदन लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले की जांच करने की बात पुलिस कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement