उसने मंत्री के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट क्यों बनाया है, उसका मकसद क्या है, इस संबंध में उससे पूछताछ जारी है. यहां बता दें कि पिछले दिनों मंत्री को पता चला था कि उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया गया है. उनके असली एकाउंट पर मौजूद उनकी तसवीर को चुरा कर फर्जी एकाउंट में शेयर किया गया है. इस पर उन्होंने सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपित युवक का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस मोबाइल फोन के अलावा उसके सिम को जब्त कर उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता लगा रही है. मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली जा रहा है. पटना पुलिस बाहरी कनेक्शन के बारे में भी गहराई से छानबीन कर रही है.
Advertisement
मंत्री का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना पोस्ट कीं राष्ट्रविरोधी बातें, युवक गिरफ्तार
पटना/कोईलवर. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया गया है. काफी दिनों से उसका संचालन भी हो रहा था. इससे राष्ट्रविरोधी बातें पोस्ट की जा रही थीं. जब इसकी जानकारी मंत्री को हुई, तो उन्होंने पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने […]
पटना/कोईलवर. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया गया है. काफी दिनों से उसका संचालन भी हो रहा था. इससे राष्ट्रविरोधी बातें पोस्ट की जा रही थीं. जब इसकी जानकारी मंत्री को हुई, तो उन्होंने पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने एकाउंट बनानेवाले युवक को ट्रेस किया और उसे शनिवार की रात भोजपुर के कोईलवर थाने के वीरमपुर गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान शौकत आलम के रूप में हुई है. पटना पुलिस उसके पिता नन्हक मियां उर्फ मुनू मियां को भी अपने साथ लेकर आयी है. दोनों से सचिवालय थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में करता है काम
नन्हक मियां की पत्नी की मानें तो छठ से पहले उनका छोटा पुत्र शौकत दिल्ली गया था. वह अपने तीनों भाइयों असगर, अख्तर, मुख्तार के साथ आजादपुर स्थित किसी फैक्टरी में मजदूरी करता था, जबकि पति नन्हक मियां घर पर रह कर खेतीबारी करते हैं. अप्रैल में बड़े बेटे की शादी होनेवाली है. इसलिए शौकत डीजे, टेंट-शामियाना करने शनिवार की दोपहर करीब दो बजे घर पहुंचा था़ लेकिन, इसके छह घंटे बाद ही पुलिस उसे अपने साथ ले गयी़
हाइप्रोफाइल चेहरे अब साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट पर
पटना में सिटी एसपी रहे आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के नाम पर भी कई फर्जी एकाउंट बनाया गया था. जब इसकी जानकारी हुई, तो लांडे ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था और फर्जी एकाउंट को बंद कराया था. अब जब जल संसाधन मंत्री के नाम से एकाउंट बना है, तो इससे साफ हो गया है कि साइबर क्राइम से जुड़े लोगों के टारगेट पर हाइप्रोफाइल लोग हैं. इनके नाम पर ठगी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement