पटना: पटना कॉलेज के पांचों हॉस्टलों को खाली करने का अभियान पूरा हो गया. शुक्रवार को इकबाल, नदवी व न्यू हॉस्टल भी खाली करा दिये गये. देर शाम तक हॉस्टल खाली कराने में पुलिस अधिकारी, कॉलेज व विवि के पदाधिकारी लगे रहे. शुक्रवार को भी हॉस्टल के कुछ कमरों से शराब की बोतलें और लाठी-डंडे बरामद हुए.
ज्यादातर कमरे खाली मिले : पटना कॉलेज कैंपस में दिन भर हॉस्टल खाली कराने की प्रक्रिया चलती रही. कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी कमरों के ताले तोड़ कर उसमें नया ताला जड़ दिया गया है और उनकी चाबी में उस कमरे का नंबर लिख दिया गया है. सबसे पहले न्यू हॉस्टल को खाली कराया गया. यहां ज्यादातर कमरे पहले से ही खाली थे. कुछ कमरों में छात्रों के सामान पड़े थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया. वहां शराब की कुछ बोतलें और लाठी डंडे मिले.
सभी सामान को नदवी हॉस्टल के सामने एक भवन में बंद कर सील कर दिया गया. फिर इकबाल को खाली कराया गया. इसके बाद पुलिस ने नदवी हॉस्टल को खाली कराया. मौके पर टाउन एएसपी, थाना प्रभारी एसए हाशमी, प्राचार्य प्रो रासबिहारी सिंह, डीन कार्यानंद पासवान, रणधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे. प्राचार्य प्रो रासबिहारी सिंह ने कहा कि हॉस्टल छात्रों का है और उन्हें ही मिलेगा. मेरा उद्देश्य हॉस्टलों को खाली कराना कभी नहीं रहा, लेकिन अब सिर्फ यही विकल्प बचा था. छात्रों को बहुत समझाया, पर वे नहीं माने. पहले भी जब भी हॉस्टल खाली कराने के लिए प्रशासन को लिखे थे किसी न किसी घटना से क्षुब्ध होकर ही लिखे थे. फिलहाल हॉस्टल खाली रहेंगे और अगले हफ्ते इस संबंध में बैठक कर कोई निर्णय लिया जायेगा कि आगे इस मामले में क्या करना है. पहले थर्ड इयर के छात्रों को हॉस्टल एलॉट किया जायेगा उसके बाद अन्य को. इस बार पूरे नियम कानून से हॉस्टल एलॉट होगा और किसी भी घटना में शामिल होने पर तुरंत उनकी पहचान की जायेगी और उन पर प्रशासनिक व एकेडमिक कार्रवाई की जायेगी.