पटना: राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को आज बिहार के वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में एक व्यक्ति से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) पी के ठाकुर ने बताया कि सुनील कुमार नाम के व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता दल ने जाल बिछाया और राजस्व कर्मचारी कृष्णनंदन दास को अपने कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
दास ने शिकायतकर्ता से एक जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और पहली किश्त के तौर पर उससे 12 हजार रुपये लिए. ठाकुर ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को न्यायिक रिमांड के लिए सतर्कता अदालत के समक्ष पेश करने से पहले पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया है.