नया मछलीघर देखने उमड़ी भीड़- पहले लगता था पांच रुपये का टिकट, अब फ्री में देख सकते हैं मछलीघर – नये मछलीघर के लिए कोलकाता से मंगायी गयी नयी मछलियांलाइफ रिपोर्टर.पटनापिछले कई दिनों से शहरवासी पटना जू में मछलीघर खुलने का इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार मंगलवार को खत्म हुआ. इस दिन एक महीने से बंद पड़ा मछलीघर फिर से खोला गया. इस बार बनाये गये मछलीघर की डिजाइन लोगों को काफी आकर्षक लगी. इस नये मछलीघर में लोगों को नयी-नयी मछलियों देखने को मिल रही हैं. पुराने मछलीघर की तुलना में नये मछलीघर की डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आ रही है, क्योंकि नये मछलीघर को नीले रंग से पेंट किया गया है. इसमें कई तरह की मछलियों की डिजाइनें बनी हुई हैं. इस बारे में जू के अधिकारियों ने बताया कि मछलीघर को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. यही वजह है कि पिछले एक महीने में कई लोगों ने मछलीघर के खुलने की जानकारी ली. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द पूरा किया गया. प्रोजेक्ट पूरा करने में 20 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च की गयी है. इसे तैयार करने के लिए कोलकाता से कलाकारों को बुलाया गया, जिन्होंने कम समय में अच्छा डिजाइन बना कर मछलीघर को नया रूप दिया है.जू में पहली बार मुफ्त में दिखायी जा रही मछलियांपटना जू में मछलीघर का उद्घाटन 1993 में लालू प्रसाद द्वारा किया गया था. उस समय से मछलीघर को टिकट खरीद कर देखा जा रहा था. पांच रुपये का टिकट लेकर लोग अंदर प्रवेश कर सकते थे, लेकिन अब मछलीघर को रेनोवेट करने से बाद इसे फ्री कर दिया गया है. इस बारे में यहां घूमने आये विकास और प्रीति कहते हैं, पहले मछलीघर में आने पर अलग से चार्ज लगता था, लेकिन अब कोई टिकट नहीं लिया जा रहा है. इससे आम लोगों को फायदा होगा क्योंकि पहले चाह कर भी कई लोग मछली घर नहीं घूम पाते थे. अब सभी लोग खूबसूरत और अनोखी मछलियों को देख सकेंगे, निहार सकेंगे. मछलीघर में खूब हुई फोटोग्राफीमछलीघर खुलने के पहले दिन ही यहां लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों की उत्सुकता बाहर से ही देखने को मिली. कई लोग पहले मछलियों को देखते, तो कई लोग दिवारों पर बनी डिजाइन को. वहीं कई लोग दिवारों और इक्वेरियम पर बनी मधुबनी पेंटिंग को निहार रहे थे. ऐसे में लोगों के बीच फोटो सेशन भी खूब चला. विजिटर्स मछलीघर के हर कोने में सेल्फी ले रहे थे. कई लोग ने अच्छे बैकग्राउंड के सामने खड़े हो कर ग्रुप फोटो सेशन कराया. इस बारे में फोटो सेशन कराते हुए बेली रोड के शैलेंद्र कुमार और स्नेहा भारती ने बताया कि ऐसे डिजाइन जू में बहुत कम देखने को मिलते हैं. इस बार मछलीघर पहले से काफी खूबसूरत लग रहा है. वहीं नये डिजाइन की मछली भी मंगायी गयी है. इसलिए फोटो सेशन कराना तो बनता है.डॉल्फिन बॉक्स बना आकर्षण का केंद्रमछलीघर के बाहर यहां एक अनोखा डॉल्फिन बॉक्स बनाया गया है, जिसमें संरक्षित की हुई डॉल्फिन को रखा गया है. इसे भी मछली घर के ओपनिंग के दिन ही रखा गया. इसके लिए मछली घर के आगे अच्छी-सी डिजाइन बनी है, जिसमें रखे डॉल्फिन को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा. कई लोग डॉल्फिन के साथ सेल्फी लेते दिखे. डॉल्फिन को शीशे के बॉक्स में केमिकल डाल कर रखा गया है. वहीं पानी में दो नकली डॉल्फिन को शो के लिए रखा गया, जो लोगों को पसंद आ रहा है.ये मछलियां हैं मौजूदइस मछली घर में 42 इक्वेरियम है, जिसमें कई रंग-बिरंगी मछलियां मौजूद हैं. इस बार नये मछलीघर में कई मछलियों को कोलकाता से मंगाया गया है, जिसमें सका माउथ, पैरेट फिश, ऑस्कर, सिल्वर फिश, रेड कैप गोल्ड फिश, एल बिनो ऑस्कर, ओरन्डा गोल्ड फिश, थाइलैंड मांगूर, जेबरा फिश, कछुआ, जवेली सिक्लिट, रेड टेल्ड शार्क, ज्लेबी सिक्लिट, पिराना, सकर माउथ, टाइगर शार्क, एंजल, शुवन गोल्ड फिश, ब्लैक मोर गोल्ड फिश, सिल्वर डॉलर, प्लेटी, पर्ल गोरामी, फ्लावर वॉर्न जैसे कई मछलियां नये मछलीघर में मौजूद हैं.कोट मछलीघर को दो दिन पहले ही खोलने की बात हुई थी, लेकिन इक्वेरियम पेपर न सूखने की वजह से थोड़ा लेट हो गया. मछलीघर को लोग ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए इस काम को तेजी से बढ़ाया गया है. मछलीघर की ओपनिंग जू के अधिकारियों द्वारा ही की गयी. इसके नये रूप को देख सभी लोगों ने अपनी खुश जाहिर की.- एस चंद्र शेखर, डायरेक्टर पटना जूमैं पिछले कई दिनों से मछलीघर खुलने का इंतजार कर रहा था. पिछली बार आया, तो मछलीघर में मरम्मत चल रही थी. इस बार मछलीघर खुला देख अच्छा लगा. इसमें आगे पानी में रखी दो डॉल्फिन खास है. एकदम असली डॉल्फिन लग रही है.- मो साकिब, अनीसाबादजू में मछलीघर को मुफ्त किया गया है. अब लोगों को इसके लिए अलग से चार्ज नहीं लगेगा. पहले एक साथ ग्रुप में आने के बाद अच्छी-खासी टिकट लग जा रही थी. लंबे समये के बाद फिर से मछलीघर में आने का मौका मिला है. यहां रखी सभी मछलियां सुंदर लग रही हैं.- राजा, राजा बाजार
नया मछलीघर देखने उमड़ी भीड़
नया मछलीघर देखने उमड़ी भीड़- पहले लगता था पांच रुपये का टिकट, अब फ्री में देख सकते हैं मछलीघर – नये मछलीघर के लिए कोलकाता से मंगायी गयी नयी मछलियांलाइफ रिपोर्टर.पटनापिछले कई दिनों से शहरवासी पटना जू में मछलीघर खुलने का इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार मंगलवार को खत्म हुआ. इस दिन एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement