कोलकाता : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को कहा कि अगर मैं निर्दलीय भी चुनाव लड़ता हूं, तो जीत सकता हूं. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय से अन्य पार्टियों से प्रस्ताव मिलते रहे हैं.बिहार के हालिया चुनाव में भाजपा द्वारा दरकिनार रखे गये पटना साहिब से सांसद ने यह भी कहा कि मैंने अपना विचार उस वक्त दिया, जब कभी प्रधानमंत्री या पार्टी ने कुछ अच्छी या बुरी चीजें कीं और मैं कभी ‘असंतुष्ट या नाराज’ नहीं रहा हूं.सिन्हा ने कहा, चूंकि मैं राजनीति में एक अच्छा आदमी हूं, इसलिए मुझे वर्षों से अन्य दलों से प्रस्ताव मिलते रहे हैं. यही कारण है कि मैं कहता रहा हूं कि मुझे कोई समस्या नहीं है.
Advertisement
निर्दलीय भी चुनाव लडूंगा, तो जीत जाऊंगा :शत्रुघ्न
कोलकाता : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को कहा कि अगर मैं निर्दलीय भी चुनाव लड़ता हूं, तो जीत सकता हूं. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय से अन्य पार्टियों से प्रस्ताव मिलते रहे हैं.बिहार के हालिया चुनाव में भाजपा द्वारा दरकिनार रखे गये पटना साहिब से सांसद ने यह भी […]
उन्हाेंने कहा, मैं रिकाॅर्ड मतों के अंतर से जीतता रहा हूं. यहां तक कि निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी समस्या नहीं होगी, क्योंकि काफी लोग मुझे समर्थन करेंगे. सिन्हा ने 2. 64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. उन्होंने कहा, मैं दीवार पर लिखी इबारत को देख सकता हूं. मैंने यह कोशिश की कि हर कोई टि्वटर सहित विभिन्न माध्यमों से समझे. मैंने यह भी सुना कि वे लोग मुझे पार्टी से हटा सकते हैं. मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है आप कर सकते हैं, क्योंकि आप निर्णय लेनेवाली इकाई में हैं, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं हटाया.
उन्होंने कहा, राजनीति में मैं किसी का गुणगान नहीं कर सकता. जब प्रधानमंत्री और पार्टी ने अच्छा काम किया, मैंने यह कहा और जब मुझे नहीं लगा कि यह अच्छा है, तब मैंने अपना विचार दिया.उन्होंने यह भी कहा कि मैं कभी असंतुष्ट या नाराज नहीं रहा, जैसा कि मीडिया ने दावा किया. मैं हमेशा ही शांत और स्थिर रहा. मैं अपने सिद्धातों और ईमानदारी से समझौता नहीं करूंगा. मैंने कोई पार्टी विरोधी या राष्ट्र विरोधी काम नहीं किया है. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. मैं पार्टी की गरिमा को समझता हूं. मुझे नहीं लगता कि वे लोग मुझे हटायेंगे.गौरतलब है कि कभी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे सिन्हा को भाजपा नेतृत्व ने बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव के प्रचार कार्य में नजरअंदाज किया और इस चुनाव में पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया. बिहार में भाजपा ने जिस तरह से चुनाव प्रचार किया उसे लेकर उन्हांेने पार्टी की आलोचना की और यहां तक कि महागठबंधन की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement