पटना : पीएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद मेल नर्स नौकरी छोड़ने जा रहा है. नौकरी छोड़ने के लिए उसने अस्पताल प्रशासन को सूचना दे दी है. अस्पताल अधिकारियों की मानें तो बुधवार को वह त्याग पत्र देने पटना आयेगा. मूलत: राजस्थान निवासी पीड़ित ब्रिजेश ने बताया कि पीएमसीएच में उसकी पोस्टिंग पिछले साल ही हुई थी.
जूनियर डॉक्टर की धमकी के बाद उसने नोकरी से त्याग पत्र देने का फैसला किया है. उसके परिजन भी इस फैसले पर राजी हैं. गौरतलब है कि 16 जनवरी को पीएमसीएच के सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी ब्रिजेश कुमार को डॉ सिद्धार्थ ने जूतों से मारा था, साथ ही मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद वह डर से दिल्ली अपने रिश्तेदारों के घर चला गया.