000 मेयर से बहस के बाद बैठक छोड़ निकले नगर आयुक्तफिर फंसा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन- शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूलने को लेकर हुई बहस- आयुक्त ने कहा पब्लिक का नहीं मिल रहा सहयोग, मेयर ने पूछा निगम राजस्व से आपकी सैलरी मिलती है, आप काम क्या कर रहे हैं – नगर आयुक्त ने स्थायी समिति पर लगाया हस्तक्षेप का आरोप संवाददाता, पटनानगर निगम स्थायी समिति की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर मेयर अफजल इमाम के साथ हुई बहस के बाद नगर आयुक्त जय सिंह बैठक छोड़ बाहर निकल गये और अपने दफ्तर आ गये. उन्होंने बैठक के अमर्यादित होने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा ही होता रहा तो निगम अधिकारी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.इसलिए बिगड़ गयी बातमेयर ने नगर आयुक्त से होल्डिंग टैक्स वसूली पर जवाब मांगा. प्रशासन ने जवाब दिया उसमें 20 से 25 प्रतिशत ही प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल होने की बात कही गयी. इस पर मेयर ने कहा कि होल्डिंग टैक्स की वसूली पर विभाग भी आपत्ति जाहिर कर चुका है. एक समय सीमा तय करें और शत प्रतिशत होल्डिंग वसूली सुनिश्चित करें. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि कर संग्राहकों को घर-घर जाने का आदेश दिया गया है. स्थायी समिति के निर्णय के आलोक में कैंप भी लगाया गया, लेकिन पब्लिक टर्न-अप नहीं हो रही है. पब्लिक को भी सहयोग करना होगा. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि निगम राजस्व से आपकी सैलरी मिल रही है. आप खुद क्या करेंगे. इतना कहना था कि बैठक में गहमा-गहमी शुरू हो गयी और नगर आयुक्त बैठक छोड़ बाहर निकल आये. दो बजे शुरू हुई बैठक, 3:30 बजे पहुंचे नगर आयुक्तबैठक निर्धारित समय पर दो बजे शुरू हो गयी. तब नगर आयुक्त जय सिंह के बदले अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अफजल इमाम ने कार्यवाही शुरू की. उन्होंने पहले साफ-सफाई की समीक्षा, उपकरण खरीद, चापाकल व लाइट और 50 व 15 लाख की योजनाओं की समीक्षा की. साढ़े तीन बजे नगर आयुक्त जय सिंह बैठक में शामिल हुए. उस समय तब बुडको प्रशासन उपकरणों को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर रहा था. प्रेजेंटेशन खत्म तो स्थायी समिति के सदस्यों ने 150 छोटे वाहनों की खरीद के लिए बुडको को स्वीकृति दी. इसके बाद मेयर ने नगर आयुक्त से होल्डिंग टैक्स वसूली पर जवाब मांगा. इसके बाद दोनों में बहस हो गयी.कोटकर संग्राहक या अधिवक्ता कोई मसला नहीं है, मसला नागरिक सुविधा है. होल्डिंग टैक्स वसूली की स्थिति दयनीय है. शत प्रतिशत टैक्स की वसूली करने को लेकर नगर आयुक्त को सख्ती से कार्य करना होगा. नगर आयुक्त पब्लिक पर दोष थोप रहे हैं. पब्लिक पीटीआर भरने में परेशानी होने के कारण टैक्स की राशि जमा नहीं कर रहे और टैक्स की राशि में सूद भी बढ़ रहा है. इसको लेकर पूछ-ताछ अमर्यादित कहां से है. अफजल इमाम, मेयर, नगर आयुक्तसात-आठ सफाई कर्मियों को कर संग्राहक बनाना है. इसको लेकर स्थायी समिति का दबाव बनाया गया. यह नहीं हो सकता है. इसके साथ ही अधिवक्ता पैनल से प्रसून सिन्हा को हटाया जाना है. इस पर सरकार का निर्णय लिया जायेगा. होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन बैठक में अमर्यादित तरीके से बात की जा रही थी. यह ठीक नहीं है. इसी वजह से बैठक छोड़ कर चला आया. जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगममेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त जय सिंह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के मामले में भी अलग-अलग सुर अलापते दिखे. गत वर्ष जिन एजेंसियों ने इसके लिए टेंडर भरा था उन्हें तकनीकी रूप से विफल घोषित कर दिया गया था. मुद्दा रखे जाने पर मेयर ने कहा कि उन एजेंसियों पर फिर से विचार कर काम आवंटित किया जा सकता है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने टेंडर को तकनीकी रूप से असफल घोषित कर दिया है और उस पर फिर से विचार नहीं किया जा सकता है. मेयर ने पूछा, फिर क्या किया जा सकता है. नगर आयुक्त ने कहा कि पांच जनवरी को जिस तरह प्री-बिड बैठक हुई थी, उसी तरह एक और प्री-बिड मीटिंग हो और टेंडर निकाल कर एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस पर स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी. 150 छोटे वाहन खरीदेगा बुडको बैठक में सफाई को लेकर आठ तरह के उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव रखा गया. इसे लेकर बुडको प्रशासन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया. इसमें ट्रैक्टर के बदले छोटे वाहन बुडको के माध्यम से खरीदवाने का निर्णय लिया गया. शेष सात उपकरणों की खरीद निगम प्रशासन अपने स्तर से करेगा. मेयर ने बताया कि बुडको प्रशसन ने बताया कि तीन माह के भीतर वाहनों की आपूर्ति शुरू कर देंगे. इससे बुडको 150 छोटे वाहनों की आपूर्ति करेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि बुडको का कांट्रैक्ट रेट तय है और उसी आधार पर छोटे वाहन निगम को उपलब्ध करायेगा. रात्रि सफाई व्यवस्था जारीरात्रि सफाई व्यवस्था पर भी बैठक में भी विचार-विमर्श किया गया इसे जारी रखने का फैसला हुआ. साथ ही राजधानी की सड़कों के नामाकरण की अधिसूचना भी जारी करने का निर्णय लिया गया है. मेयर ने कहा कि सड़कों का नामाकरण वर्ष 2012 में किया गया है, जिसको लागू करना है. इसके साथ ही निगम प्रशासन को निर्देश दिये कि हर चौक-चौराहों व पुलिस पोस्ट पर सड़कों के नाम की जानकारी प्रकाशित कर दें, ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो. समय सीमा के भीतर पारित करें नक्शा स्थायी समिति की बैठक में नक्शा पारित करने की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट पेश हुई. इसमें अब तक 101 आवेदन मिले हैं, जिसमें सिर्फ छह नक्शे ही पारित हुए और तीन आवेदन रद्द किये गये हैं. मेयर के पूछे जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि ये नक्शे पांच से छह माह से पेंडिंग हैं. मेयर ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि 60 दिनों के भीतर नक्शा परित करना है, तो इतना विलंब क्यों. नक्शा पारित ससमय किया जाये और किसी आवेदन में त्रुटि है, तो रद्द भी निर्धारित समय के भीतर कर दें. इन मुद्दों पर हुई चर्चा- साफ-सफाई की समीक्षा – सफाई उपकरण के क्रय को लेकर समीक्षा – डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की प्रगति – चापाकल व लाइट लागने की योजना – 50 व 15 लाख की योजना की समीक्षा – सिटी अंचल कार्यालय के पार्क के सौंदर्यीकरण व डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा लगाने के संबंध में – अधिवक्ता पैनल की सूची- नक्शा परित करने की स्थिति पर – निगम क्षेत्र की सड़कों के नामाकरण की अधिसूचना पर – बुडको की योजना की समीक्षा इन मुद्दों पर नहीं हो सकी चर्चा – मछुआ टोली व खेतान मार्केट के समीप मार्केट बनाने की योजना – निगम, जलापूर्ति व पीआरडीए में कार्यरत दैनिक मजदूरी में वृद्धि – वालिया बिल्डर से संबंधित मामला- राजीव आवास योजना के चयनित पीएमयू की स्वीकृति – वार्ड स्तर पर सफाई कर्मियों की स्थिति व बढ़ोतरी के संबंध में – विवरेज काॅरपोरेशन को तीन दुकान आवंटन के संबंध में – नगर निगम के पुनर्गठन का प्रस्ताव – बजट रिव्यू – शौचायलय व यूरिनल काे रख-रखाव सुलभ इंटरनेशनल को देने का प्रस्ताव – दोहरी लेखा प्रणाली व अभिलेख संरक्षण के संबंध में – वार्ड स्तर पर 10-10 ठेला गाड़ी उपलब्ध कराने के संबंध में – न्यू पेंशन स्कीम लागू करने के संबंध में
BREAKING NEWS
000 मेयर से बहस के बाद बैठक छोड़ निकले नगर आयुक्त
000 मेयर से बहस के बाद बैठक छोड़ निकले नगर आयुक्तफिर फंसा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन- शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूलने को लेकर हुई बहस- आयुक्त ने कहा पब्लिक का नहीं मिल रहा सहयोग, मेयर ने पूछा निगम राजस्व से आपकी सैलरी मिलती है, आप काम क्या कर रहे हैं – नगर आयुक्त ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement