गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 13 एप, रिसर्चर ने पाया था बगगूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से 13 App हटाये हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इन एप्स में कुछ बग पाये थे, जिसके जरिए ये एप मोबाइल में अन ऑथराइज्ड एप डाउनलोड करने और मोबाइल रूट के जरिए फैक्ट्री रिसेट तक करने में सक्षम थे.इनमें से एक एप का नाम Honeycomb था. हटाये जाने से पहले तक इस एप को प्ले स्टोर से 1 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था. सिक्योरिटी रिसर्चर्स का दावा है कि इन एप को बनाने के पीछे ब्रेन टेस्ट फैमिली के मैलवेयर बनाने वाले डेवलपर्स का हाथ है.गूगल द्वारा हटाये गये एप्स में से केक ब्लास्ट, जम्प प्लैनेट, क्रेजी ब्लॉक, क्रेजी जेली, टिनी पजल, निन्जा हुक, पिगी जम्प, जस्ट फायर, ईट बबल और ड्रैग बॉक्स जैसे एप शामिल हैं. इन एप्स के जरिए डेवलपर्स एंड्रॉयड डिवाइस में मैलवेयर इंजेक्ट करते हैं जिससे उस स्मार्टफोन के डेटा वे रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं या मोबाइल के रूट सेटिंग्स से मोबाइल को बर्बाद कर सकते हैं.पिछले साल एप्पल स्टोर में भी पहली साइबर अटैक हुआ था जिसमें में 300 से ज्यादा एप वायरस से इंफेक्टेड हो गये थे, पर इस अटैक के पीछे Xcode Ghost नाम का मैलवेयर था. इसके बाद कंपनी ने अपने एप स्टोर 300 से ज्यादा इंफेक्टेड एप हटाए थे.
BREAKING NEWS
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 13 एप, रिसर्चर ने पाया था बग
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 13 एप, रिसर्चर ने पाया था बगगूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से 13 App हटाये हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इन एप्स में कुछ बग पाये थे, जिसके जरिए ये एप मोबाइल में अन ऑथराइज्ड एप डाउनलोड करने और मोबाइल रूट के जरिए फैक्ट्री रिसेट तक करने में सक्षम थे.इनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement