अब हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्री ही लाउंज में जा पायेंगे. उनके साथ आये लोगों को बाहर ही रहना पड़ेगा. साथ ही पार्किंग व एयरपोर्ट के अंदर आनेवाली गाडियों की चेकिंग भी बढ़ा दी गयी है. यात्रियों को छोड़नेवाले लोगों को इंट्री गेट से तुरंत बाहर निकल जाना पड़ेगा.
गेट के बाहर लोगों को खड़ा रहने नहीं दिया जायेगा. यात्रियों को लेने आये लोगों को भी दूर रहना पड़ेगा. सुरक्षा पुख्ता रहे, इसको लेकर श्वान दस्ता को भी लगाया जायेगा, जो पार्किंग से लेकर अंदर तक की सुरक्षा पर नजर रखेंगे. एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि लाउंज में जाने के लिए आमलोगों के लिए इंट्री टिकट मंगलवार से बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.