29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, 10.57 लाख बच्चों को लगेगा टीका

पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, 10.57 लाख बच्चों को लगेगा टीकासंवाददाता, पटना साल के पहले पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से हुआ़. इसका शुभारंभ स्वास्थ्य सेवा के आरडीडी डॉ कृष्ण कांत मिश्र, डीडीसी अमरेंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ गिरींद्र शेखर सिंह ने किया. आरडीडी डाॅ मिश्र ने […]

पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू, 10.57 लाख बच्चों को लगेगा टीकासंवाददाता, पटना साल के पहले पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से हुआ़. इसका शुभारंभ स्वास्थ्य सेवा के आरडीडी डॉ कृष्ण कांत मिश्र, डीडीसी अमरेंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ गिरींद्र शेखर सिंह ने किया. आरडीडी डाॅ मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान 2911 हाउस टू हाउस टीम, 852 ट्रांजिट टीम व 171 मोबाइल टीम कार्य करेगी. ये टीमें कुल 12,36,692 घरों का भ्रमण कर लगभग 10,57,621 बच्चों को 21 जनवरी तक टीका लगायेगी. इस दौरान लगभग 71433 वैक्सिन मायस का उपयोग होगा. 1230 सुपरवाइजर इस कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को इसकी समीक्षा की जायेगी. सिविल सर्जन डाॅ गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि अभियान की सघन मॉनिटरिंग होगी और फीड बैक के आधार पर विशेष रणनीति बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें