21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटिक आइ स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का सीएम ने किया उद्घाटन

डायबिटिक आइ स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का सीएम ने किया उद्घाटन बिना डायलेशन के रेटिना की होगी सारी जांचसमय पर जांच व इलाज की जाये तो आंखे रह सकती हैं स्वस्थ : नीतीशसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटेल नगर स्थित राज रेटिना व आइ केयर सेंटर में डायबिटिक आइ स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का उद्घाटन […]

डायबिटिक आइ स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का सीएम ने किया उद्घाटन बिना डायलेशन के रेटिना की होगी सारी जांचसमय पर जांच व इलाज की जाये तो आंखे रह सकती हैं स्वस्थ : नीतीशसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटेल नगर स्थित राज रेटिना व आइ केयर सेंटर में डायबिटिक आइ स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. इस वैन में डायबिटिज के कारण रेटिना में होने वाली परेशानियों की जांच की सारी व्यवस्था की गयी है. वैन में इस काम के लिए अत्याधुनिक मशीन और कैमरे लगाये गये हैं. बिना डायलेशन के रेटिना की सारी जांच इस वैन के मशीनों से की जा सकती है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस वैन को भेजकर लोगों की आंख की जांच आसानी से की जा सकती है और डायबिटिज के कारण आंख की परेशानियों का आकलन कर समुचित इलाज समय पर किया जा सकता है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डायबिटिज के कारण आंख की रेटिना पर पड़ने वाले कुप्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने और इन समस्याओं से उन्हें निजात दिलाने में यह कदम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि आंख की बीमारी से काफी संख्या में लोग परेशान रहते हैं. एक खास उम्र के बाद आंख संबंधी परेशानी अधिकांश लोगों में देखी जाती है. अगर समय पर ऐसे लोगों की आंख की जांच हो जाये और उनका इलाज हो तो उनकी आंखें स्वस्थ रहेगी. यह वैन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. मुख्यमंत्री ने राज रेटिना आइ केयर सेंटर के कामों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. राजवर्द्धन आजाद इस सेंटर के माध्यम से राज्य की जनता की सेवा कर रहे हैं. डॉ. आजाद के प्रयास के कारण आज यह मोबाइल वैन भी लोगों की सेवा के लिए तैयार है. सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में विशेषज्ञों के विचारों को प्राथमिकता देगी और हरसंभव मदद करेगी. इस मौके पर आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदय कांत मिश्र, राज्य चुनाव आयुक्त एके चौहान, डॉ एआर विश्वास, डॉ नागेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें