आवास बोर्ड के भूखंड की घेराबंदी के लिए 3.40 करोड़- दीघा-आशियाना रोड के पश्चिम में स्थित 400 एकड़ भूखंड की होनी है घेराबंदी- विभाग ने नगर निगम में आवंटित की राशि संवाददाता, पटनादीघा-आशियाना रोड के पश्चिम में स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड के 400 एकड़ के भूखंड की घेराबंदी की जानी है. इसके लिए नगर विकास विभाग ने नगर निगम को 3.40 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी है. अब आवास बोर्ड टेंडर निकाल कर चाहरदीवारी बनवाने के लिए एजेंसी चयनित करेगा और काम पूरा कराने के बाद नगर आयुक्त से राशि प्राप्त करेगा. खर्च की जिम्मेवारी नगर आयुक्त कोचाहरदीवारी बनवाने की योजना जैसे-जैसे पूरी होती जायेगी वैसे-वैसे आवास बोर्ड उपयोगिता प्रमाण पत्र नगर आयुक्त को उपलब्ध कराता जायेगा. नगर आयुक्त फिर चेक व ड्राफ्ट के माध्यम से आवास बोर्ड को राशि उपलब्ध करायेंगे. गौरतलब है कि नगर आवास विकास विभाग के विशेष सचिव ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत पीएल एकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी है. इसकी सूचना विशेष सचिव ने नगर आयुक्त के साथ साथ आवास बोर्ड के एमडी और महालेखाकार को भी उपलब्ध करा दी है. भूखंड को कब्जे में लेने की तैयारीदीघा में आवास बोर्ड का 1024 एकड़ का भूखंड है. इसमें आशियाना-दीघा रोड के पूरब में छह सौ एकड़ और पश्चिम चार सौ एकड़ भूखंड है. छह सौ एकड़ भूखंड पर घनी आबादी बस गयी है. इसे आवंटन कर नियमित करना है. पश्चिम में स्थित चार सौ एकड़ पर भी कॉलोनी बस गयी है. आवास बोर्ड इसे खाली करा कर अपने कब्जा में लेगा. इसी क्रम में पहले चरण में आवास बोर्ड भूखंड की घेराबंदी की जायेगी. फिर भी हो रहा निर्माणआवास बोर्ड ने आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम चार सौ एकड़ भूखंड पर किसी भी तरह के निर्माण पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है. इसे लेकर आवास बोर्ड व स्थानीय थाना दोनों लगातार कैंप भी कर रहे हैं. साथ ही निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो रही है. इसके बावजूद निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है.
BREAKING NEWS
आवास बोर्ड के भूखंड की घेराबंदी के लिए 3.40 करोड़
आवास बोर्ड के भूखंड की घेराबंदी के लिए 3.40 करोड़- दीघा-आशियाना रोड के पश्चिम में स्थित 400 एकड़ भूखंड की होनी है घेराबंदी- विभाग ने नगर निगम में आवंटित की राशि संवाददाता, पटनादीघा-आशियाना रोड के पश्चिम में स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड के 400 एकड़ के भूखंड की घेराबंदी की जानी है. इसके लिए नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement