21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! तेज हॉर्न बजाये, तो ~1000 का जुर्माना, दोबारा पकड़ाने पर ~2000

प्रहलाद कुमार पटना : डीएम के आदेश पर अब ट्रैफिक पुलिस व डीटीओ कार्यालय वैसी गाड़ियों का चलान काटेंगे, जो अपनी पसंद की गाड़ी में प्रेशर हाॅर्न लगा कर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं. 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह खत्म होने के बाद इस अभियान में इस तरह के हॉर्न रखनेवाले वाहन […]

प्रहलाद कुमार
पटना : डीएम के आदेश पर अब ट्रैफिक पुलिस व डीटीओ कार्यालय वैसी गाड़ियों का चलान काटेंगे, जो अपनी पसंद की गाड़ी में प्रेशर हाॅर्न लगा कर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं.
16 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह खत्म होने के बाद इस अभियान में इस तरह के हॉर्न रखनेवाले वाहन मालिकों से मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190 (2) के तहत एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. वही दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना 2000 हो जायेगा. इतना ही नहीं, उन हॉर्न को तत्काल खोल भी दिया जायेगा. पटना डीटीओ ने सात टीमें गठित की हैं. तैयारी की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है. अभियान के दौरान एक्ट के मुताबिक सभी चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा.
तो हम जायेंगे बहरे
विशेषज्ञों की मानें, तो 90 डेसिबल से अधिक स्तर वाला शोर सुनने की हमारी क्षमता छीन सकता है. नर्व सिस्टम कुप्रभावित हो सकता है. नींद के साथ हमारी सेहत को बिगाड़ने वाला शोर संचार गतिविधियों को भी विकृत करता है. ध्वनि प्रदूषण रोका नहीं गया, तो लोगों को तेज सुनने की आदत हो जायेगी और कम उम्र में ही लोग बहरेपन के शिकार हो जायेंगे.
बोले ट्रैफिक एसपी
सड़क सुरक्षा अभियान 16 जनवरी को खत्म हो जायेगा. उसके बाद वैसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जायेगा, जो तेज हाॅर्न बजाते हैं. कंपनी की ओर से गाड़ियों में लगे हाॅर्न को लोग हटा कर अपनी पसंद का प्रेशर हाॅर्न लगा कर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान में जिन बातों को लेकर जागरूक किया गया है, उसकी मॉनीटरिंग भी गंभीरता से होगी.
– पीके दास, ट्रैफिक एसपी
बोले डीटीओ
ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए यातायात व परिवहन संयुक्त रूप से काम करेगा. ओवरलोड, प्रदूषण व फिटनेस जांच के बाद इस अभियान को शुरू किया जायेगा. ध्वनि प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा और उसके बाद जुर्माना वसूला जायेगा. अभियान की याेजना एक सप्ताह के भीतर बनाकर विभाग व ट्रैफिक एसपी को भेजा जाये दिया जायेगा.
– सुरेंद्र झा, पटना डीटीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें