पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पहले के वर्षो में भी तिथि विशेष को खास काम कर चुके हैं. 2011 में सेवा यात्र के दौरान सीएम 11 नवंबर को बेतिया में जनता दरबार में थे. तभी उनके सचिव (तत्कालीन) चंचल कुमार ने अपनी पूर्व योजना के अनुसार 11 बजने की बात सीएम को बतायी.
जनता दरबार के दौरान ही जब 10-15 मिनट के लिए सीएम गायब हुए तो तरह-तरह की चर्चाएं हुई, लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि 11 भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति संबंधी फाइल पर सीएम ने हस्ताक्षर किया था. 2012 में ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग की 1212-1212 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस वर्ष नगर विकास विभाग की 1400 करोड़ और पथ निर्माण की 2579 करोड़ की योजना का शुभारंभ किया.