स्लो सर्वर ने रोका पेंशनरों के डेटाबेस का काम -फरवरी में ही पूरा हो सकेगा पेंशनधारियों का डिजिटाइजेशन संवाददाता, पटना स्लो सर्वर के कारण पटना जिले में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के डिजिटाइजेशन का काम रोक रखा है. अभी तक यह जिले के 23 में से 12 प्रखंडों में शुरू ही नहीं हो सका है जबकि सात प्रखंडों में यह काम चल रहा है. जिले के सभी 23 प्रखंडों से जुड़े पेंशनधारियों का डिटेल्स 15 जनवरी तक पूरा करने का अल्टीमेटम जिलाधिकारी द्वारा दिया गया लेकिन स्लो सर्वर के कारण यह काम काफी धीरे धीरे चल रहा है. इसका यही हाल रहा तो कम से कम 20 दिन इसे पूरा करने में लगेंगे. जबकि डीएम ने काम की धीमी प्रगति देखते हुए इसे 15 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने के लिए कहा था. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी एडीएसएस का वेतन भी रोका गया था लेकिन स्लो सर्वर ने सबकुछ पटरी से उतार कर रखा है. मालूम हो कि सभी पेंशनधारियों के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन राशि भुगतान किया जाना है. भ्रष्टाचार रोकने के लिहाज से यह काम बेहद मुख्य कड़ी है. इसमें लाभुकों का डेटाबेस बनाया जाता है जिसमें हर व्यक्ति विशेष से जुड़ी जानकारी जुटाई जाती है. इसमें व्यक्तिगत जानकारियों के अलावा उनके बैंक खाते का भी सभी विवरण होता है. यही काम जिले में ज्यादातर जगहों पर रूका हुआ है, जिसके कारण बड़ी आबादी को बैंक खाते में पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है वे अभी भी बैंकों पर ही आश्रित हैं.काेट: यह काम 26 दिसंबर से ही शुरू हुआ है. इस बीच एनआइसी का सर्वर स्लो हो गया है, यह बीच बीच में ठप भी हो जाता है. फरवरी के पहले हम काम पूरा करने की स्थिति में होंगे. -अरुण कुमार, एडीएसएस, पटना \\\\B
BREAKING NEWS
स्लो सर्वर ने रोका पेंशनरों के डेटाबेस का काम
स्लो सर्वर ने रोका पेंशनरों के डेटाबेस का काम -फरवरी में ही पूरा हो सकेगा पेंशनधारियों का डिजिटाइजेशन संवाददाता, पटना स्लो सर्वर के कारण पटना जिले में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के डिजिटाइजेशन का काम रोक रखा है. अभी तक यह जिले के 23 में से 12 प्रखंडों में शुरू ही नहीं हो सका है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement