बच्चों ने मनायी जैविक मकर संक्रांति तरुमित्र आश्रम में तीन स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पर्व मनायालाइफ रिपोर्टर पटनातरुमित्र आश्रम के परिसर में गुरुवार को एस रजा स्कूल, सेंट माइकल स्कूल और सेंट जेवियर के स्टूडेंट्स ने हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया. यहां झूमते कदंब के पेड़ पर स्टूडेंट्स भी झूम रहे थे. आश्रम में चारों तरफ फैली हरियाली के बीच स्टूडेंट्स ने बड़ी चहल-पहल के साथ पर्व मनाया. इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स ने चूड़ा-दही और तिलकुट खा कर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सबसे खास बात यह रही कि सहभोज जैविक एवं पर्यावरण मैत्री था. यहां गर्मी के दिनों में कई स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने धान रोपाई, कटनी से लेकर धान पीटने तक के काम में भरपूर योगदान दिया है. इसमें किसी प्रकार के कीटनाशक या रसायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं किया गया था. अपने खेत के धान का चूड़ा खाते हुए बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की.बताया गया मकर संक्रांति का मतलबइस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को मकर संक्रांति के बारे में बताया गया. संस्था के डायरेक्टर फादर रॉबर्ट एथिकल ने बताया कि 21 दिसंबर को सूर्य दक्षिण गोलार्ध से सबसे ज्यादा दूर जाता है. इस समय सूर्य लौट रहा होता है. मकर संक्रांति सूर्य से संबंधित है. वहीं रजा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या शाहीना खान का मानना था कि मकर संक्रांति का पर्व बिहार के लोगों को समृद्ध और विविध धान की फसलों से जोड़ता है. आज कल हाइब्रिड धान के कारण विविधता नाम मात्र रह गयी है. बहुत कम किसान कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ पारंपरिक धान के उत्पादन में कार्यरत हैं. इस मौके पर स्टूडेंट्स कई पौधों को अपने घर ले गये और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी. यह कार्यक्रम देवोप्रिया दत्ता के नेतृत्व में किया गया.
BREAKING NEWS
बच्चों ने मनायी जैविक मकर संक्रांति
बच्चों ने मनायी जैविक मकर संक्रांति तरुमित्र आश्रम में तीन स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पर्व मनायालाइफ रिपोर्टर पटनातरुमित्र आश्रम के परिसर में गुरुवार को एस रजा स्कूल, सेंट माइकल स्कूल और सेंट जेवियर के स्टूडेंट्स ने हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया. यहां झूमते कदंब के पेड़ पर स्टूडेंट्स भी झूम रहे थे. आश्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement