21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए जिलों में कैंप करेंगे नोडल पदाधिकारी

मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए जिलों में कैंप करेंगे नोडल पदाधिकारी19-20 जनवरी को जिलों में करेंगे समीक्षाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नोडल पदाधिकारियों को दिया टास्कएक्स्ट्रा क्लासेज से लेकर छात्रवृत्ति बंटने तक की करेंगे समीक्षासंवाददाता, पटना राज्य मुख्यालय के शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में 19-20 जनवरी को जिलों […]

मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए जिलों में कैंप करेंगे नोडल पदाधिकारी19-20 जनवरी को जिलों में करेंगे समीक्षाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नोडल पदाधिकारियों को दिया टास्कएक्स्ट्रा क्लासेज से लेकर छात्रवृत्ति बंटने तक की करेंगे समीक्षासंवाददाता, पटना राज्य मुख्यालय के शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में 19-20 जनवरी को जिलों में कैंप करेंगे और मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. एस. गंगवार ने 38 जिलों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक की. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि अगले महीने से इंटरमीडिएट और उसके बाद मैट्रिक की परीक्षा होनी है. मैट्रिक परीक्षा के लिए जो छात्र सेंटप पास कर गये हैं और किसी विषय में कमजोर हैं, उनके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की व्यवस्था की गयी है. जिलों में यह सुनिश्चित करेंगे कि एक्स्ट्रा क्लासेज चल रही है या नहीं. वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और मुख्य सचिव की ओर से भी जिलों को निर्देश दिया गया है. इसमें परीक्षा केंद्र का चयन, केंद्राधीक्षक व विक्षक को जिम्मेदारी समेत अन्य निर्देश दिये गये हैं. उसका पालन किया जा रहा है या नहीं उसकी मॉनीटरिंग करेंगे. साथ ही 18 जनवरी से क्लास एक से दस तक की सभी छात्राओं, आरक्षित कोटि के छात्र व सामान्य वर्ग के वैसे छात्र जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम है, उन्हें इसका लाभ दिया जाना है. इस बार सभी बच्चों को नकद की बजाये बैंक एकाउंट में राशि देनी है. नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कितने छात्र-छात्राओं के खाते में राशि जा रही है और कितने के अभिभावकों के खाते में. सभी अधिकारी 19 व 20 जनवरी को जिलों में रह कर इन सभी की समीक्षा करेंगे और उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग में उपलब्ध करायेंगे. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक केवीएन सिंह, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव हरिहर नाथ झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें